Health

Star Gooseberry Unique Blend of Taste and amazing Health Benefits in hindi | स्वाद और सेहत से लबालब है ‘स्टार गूजबेरी’! यह आंवला तो नहीं, पर उससे कम भी नहीं, सेवन से होंगे चौंकाने वाले लाभ

Star Gooseberry Benefits: सेहतमंद रहने के लिए लोग तमाम चीजों का सेवन करते हैं. स्टार गूजबेरी ऐसी ही चीजों में से एक है. यह देखने में हूबहू आंवले जैसी ही दिखती है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो यह आंवला तो नहीं, लेकिन सेहत के लिहाज से कम भी नहीं है. स्टार गूजबेरी को देश के अलग-अलग हिस्सों में सरफरी, नेल्लिकई या साइकोमी के नाम से भी जाना जाता है. इसका स्वाद अनोखा होने के साथ-साथ लाजवाब भी है. स्टार गूजबेरी का स्वाद खट्टा, तीखा और हल्का मीठा होता है. इसे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी पसंद करते हैं. इसे नमक या चीनी छिड़क कर कच्चा खाया जा सकता है. कई लोग इसमें नींबू का रस, मिर्च या भुना मसाला मिलाकर इसका स्वाद और भी बढ़ा लेते हैं. स्लाइस काटकर इसे चीनी में लपेटकर कुछ दिन रखने से एक प्राकृतिक सिरप बनता है जो स्वाद के साथ सेहत भी देता है.

स्वाद में बेमिसाल

पकने पर इसका रंग गहरा लाल हो जाता है, जो इसे जैम, मुरब्बा, जेली, चटनी और अचार में प्रयोग के लिए उपयुक्त बनाता है. दक्षिण भारत में इसे इमली की जगह व्यंजनों में डाला जाता है, खासकर पारंपरिक नेल्लिकई साधम में नारियल और गाजर के साथ. दही, हरी मिर्च और अदरक के साथ मिलाकर बनाई गई इसकी चटनी चावल या नाश्ते के साथ अद्भुत लगती है.

स्टार गूजबेरी के फायदे

स्टार गूजबेरी सिर्फ स्वाद नहीं, यह सेहत भी देता है. इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मज़बूत करता है, फास्फोरस डीएनए और आरएनए निर्माण में सहायक होता है. जबकि, आयरन और राइबोफ्लेविन ऊर्जा और रक्त निर्माण के लिए आवश्यक हैं. विटामिन सी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, त्वचा को बेहतर बनाता है और सूजन कम करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को डिटॉक्स करते हैं और पाचन सुधारते हैं.

आयुर्वेद में भी यह रामबाण

आयुर्वेद और पारंपरिक एशियाई चिकित्सा में स्टार गूजबेरी का उपयोग गले की खराश, खांसी, अपच और पेट की समस्याओं में किया जाता है. इसका सिरप बच्चों और बड़ों दोनों के लिए लाभकारी माना जाता है. इसका ताजा सेवन करना सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए बिना धोए तुरंत खा लेना बेहतर है. अगर स्टोर करना हो तो इसे सीलबंद कंटेनर में फ्रिज में रखें, जहाँ ये कुछ हफ्तों तक ताजा रह सकता है. चाहें तो इसे सुखाकर या फ्रीज़ कर लंबे समय तक भी रखा जा सकता है.

स्टार गूजबेरी का स्वाद कुछ खास फलों और मसालों के साथ शानदार मेल खाता है, जैसे नारियल, कीवी, साइट्रस फल, और कुमकुम. मसालों में हल्दी, गरम मसाला, और इलायची इसके स्वाद को नया आयाम देते हैं, जबकि प्याज, लहसुन और अदरक जैसे खुशबूदार तत्व इसे एक जायकेदार अनुभव बनाते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj