Business
रिस्क लेकर 1500 रुपये से शुरू किया बिजनेस, अब 3 करोड़ का हो रहा कारोबार
Small Business News: सफलता के लिए बड़े पूंजी या संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती; मजबूत इरादे और मेहनत ही असली कुंजी है. गोरखपुर की संगीता पांडेय ने इस सिद्धांत को सच्चाई में बदल दिया है. महज 1500 रुपये से शुरू किया गया उनका छोटा सा बिजनेस आज 3 करोड़ रुपये की कंपनी बन चुका है. इस सफर में उन्होंने न केवल अपने परिवार का भविष्य संवार लिया, बल्कि समाज की कई महिलाओं को भी रोजगार का साधन उपलब्ध कराया है. (रिपोर्टः रजत भट्ट /गोरखपुर)