फिल्में, टेलीविजन से बनाई दूरी, जेईई में हासिल की टॉप 1 रैंक, IIT बॉम्बे, MIT से की पढ़ाई, ऐसे पाई यह मुकाम

Success Story: लाखों उम्मीदवार हर साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पढ़ाई करने की चाहत में जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा देते हैं. लेकिन इसमें से कुछ ही लोग इस परीक्षा को पास करने में सफल होते हैं. आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना लगभग हर युवाओं का होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए युवाओं को जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. लेकिन हम आज एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने जेईई की परीक्षा में टॉप 1 रैंक हासिल की हैं. इस शख्स का नाम शशांक द्विवेदी है.
टेलीविजन और फिल्मों से बनाई दूरीलाखों युवा भारत की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षाओं में से एक आईआईटी जेईई की परीक्षा की तैयारी के लिए नींद, खेल और बहुत कुछ छोड़ देते हैं. अंततः, इनमें से केवल 0.7% उम्मीदवार ही सफल हो पाते हैं और उन्हें देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने का मौका मिलता है. इसके बावजूद भी शशांक ने वर्ष 2003 में जेईई की परीक्षा में टॉप 1 रैंक हासिल की हैं. उन्होंने लगातार दो सालों तक रोज औसतन 12 घंटे पढ़ाई करते थे. जैसे-जैसे मई में परीक्षा का दिन नजदीक आया, तो पढ़ाई करने के घंटों को बढ़ाकर 18 घंटे कर दिया. वह अपने टाइम टेबल में क्रिकेट, टेलीविजन और फिल्में लंबे समय तक शामिल नहीं रखा.
जेईई की परीक्षा में रहे टॉपरजेईई टॉपर रहे शशांक द्विवेदी छत्तीसगढ़ के भिलाई से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता स्टील प्लांट में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के तौर पर काम करते थे. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई से स्कूलिंग की है. इसके बाद आईआईटी से पढ़ने की चाहत ने उन्हें जेईई की तैयारी की ओर प्रेरित किया. जेईई की परीक्षा में उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया और नतीजन वर्ष 2003 में जेईई की परीक्षा में टॉप 1 रैंक हासिल की. इसके वह IIT बॉम्बे से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी है.
IIT बॉम्बे से की बीटेक की पढ़ाईशशांक भिलाई के रहने वाले हैं और शहर के आईआईटी जेईई उम्मीदवारों के लिए एक रोल मॉडल भी रहे हैं. इसके बाद कई उम्मीदवारों टॉप रैंकों में शुमार रहे हैं. जेईई की परीक्षा में टॉप 1 रैंक हासिल करने के बाद उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद शशांक ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की.
ये भी पढ़ें…अंतिम समय में बदला गया सेंटर, देर शुरू हुआ एग्जाम, छात्रों को झेलनी पड़ी कई तरह की परेशानियांएयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का मौका, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन
Tags: IIT, Jee main, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 12:02 IST