पुष्कर के रेतीले धोरों में थार से दिखाया स्टंट, 2 पहियों पर खड़ी कर दी जीप, 12 लोगों की हलक में अटक गई सांसें

Last Updated:April 13, 2025, 13:43 IST
Ajmer News : अजमेर के पुष्कर में धोरों में कराई जा रही थार सफारी जानलेवा साबित हो रही है. यहां पर्यटक को रोमांचित करने के लिए थार चालक इस कदर स्टंट करते हैं कि जान हलक में आ जाती है. शनिवार को यहां इस स्टंटबाजी…और पढ़ें
हादसे में घायल हुआ परिवार इंदौर से पुष्कर घूमने आया था.
हाइलाइट्स
पुष्कर में थार जीप से स्टंट, 12 लोगों की जान पर बन आई.थार जीप पलटी, मामूली चोटें, चालक फरार.पुष्कर में थार सफारी से कई हादसे, प्रशासन निष्क्रिय.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. युवाओं का टशन बनी थार जीप राजस्थान में एक बार फिर चर्चा में है. थार की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. थार के चक्कर में लोग जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं. अजमेर जिले में स्थित जगप्रसिद्ध पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार से मौत का खेल खेलना लगातार जारी है. यहां थार जीप से की जा रही स्टंटबाजी जानलेवा साबित हो रही है. शनिवार को भी यहां इस स्टंटबाजी के फेर में थार में सवार मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई.
यह तो गनीमत रही की जीप पलटने पर मामूली चोटों के अलावा कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ. हादसे में घायल हुए बेड़मा इंदौर निवासी देवराम दायमा ने बताया कि वे परिवार के साथ पुष्कर घूमने आये थे. यहां धोरों में घूमने के लिए एक थार को किराये पर लिया था. थार चालक ने मासूम बच्चों सहित 12 लोगों जीप में भर लिया. फिर वह उनको लेकर रेतीले धोरों पहुंचा.
जीप को दो पहियों पर खड़ा कर दियाइस दौरान चालक ने स्टंट दिखाते जीप को दो पहियों पर खड़ा कर दिया. इससे वह जीप पलट गई और बच्चों सहित उसमें सवार सभी लोग उसके नीचे दब गए. हादसे के होते ही चालक घटना स्थल से रफूचक्कर हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहां तैनात डॉ. आंचल पाराशर ने घायलों का उपचार किया. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया.
पुष्कर में कई पर्यटकों के साथ हो चुका है ऐसाउल्लेखनीय है कि तीर्थ नगरी में थार सफारी का यह खेल काफी समय से चल रहा है. पुष्कर घूमने आने वाले कई लोग चालकों के स्टंटबाजी के चलते गंभीर हादसों का शिकार होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं. हालांकि इसको लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है लेकिन थार जीप से स्टंट करने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 13:43 IST
homerajasthan
रेतीले धोरों में थार जीप से दिखाया खतरनाक स्टंट, 12 लोगों की अटक गई सांसें