Sudarshan Setu: PM Narendra Modi Inaugurate India’s longest Cable Bridge Today Know Cost | Sudarshan Setu: पीएम मोदी आज करेंगे ‘सुदर्शन सेतु’ को लोकार्पण, अरब सागर पर बना देश का सबसे लंबा केबल पुल, जानिए इस सेतु की खासियत

PM Modi:द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन के लिए अब सड़क परिवहन भी
द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन के लिए जल परिवहन पर तीर्थयात्रियों की लंबे समय से चली आ रही थी। इसके बाद मोदी सरकार ने 2017 में पुल बनाने की पहल की। अब यह पुल तैयार हो गया है। इससे यात्रा का समय कम होगा। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और आराम भी बढ़ जाएगा।
PM Modi: सुदर्शन सेतु तैयार करेगा बिजली
यह देश का सबसे लंबा केबल सेतु है। इसकी खासियत यह भी है कि इसके फुटपाथ पर सौर पैनल लगाए गए हैं। यक एक मेगावॉट बिजली पैदा करेंगे। इस पुल की किनारे किनारे भगवद गीता के श्लोक और भगवान कृष्ण की छवियां शामिल हैंं।

परियोजनाओं का उदघाटन या आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को गुजरात में 52,250 करोड़ रुपये से अधिक राशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे अथवा उद्घाटन करेंगे। शिलान्यास या उद्घाटन होना है वह स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में, राजकोट (गुजरात), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलागिरि (आंध्र प्रदेश) में पांच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
Tomorrow is a special day for Gujarat’s growth trajectory. Among the several projects being inaugurated is the Sudarshan Setu, connecting Okha mainland and Beyt Dwarka. This is a stunning project which will enhance connectivity. pic.twitter.com/Pmq2lhu27u
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2024