Summer Vacations: यात्रियों की उमड़ रही भीड़, 42 स्पेशल ट्रेनें की शुरू, 50 से ज्यादा में बढ़ाए डिब्बे
हाइलाइट्स
उत्तर पश्चिम रेलवे बनाए हुए है यात्रीभार पर नजर
सबसे ज्यादा भीड़ बिहार, एमपी और महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में है
वर्तमान में ट्रेनों में तत्काल श्रेणी में तो टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो रहा है
जयपुर. गर्मियों की छुट्टियों का सीजन (Summer Vacation Season) चल रहा है. लोगों ने छुट्टियों से पहले ही घूमने के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा लिए थे. लेकिन जो लोग अब यात्रा करने की सोच रहे है उनको रिजर्वेशन मिलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. अकेले उत्तर पश्चचिम रेलवे (North Western Railway) में 50 से ज्यादा ट्रेनों में अलग अलग श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं. लेकिन बावजूद इसके सीटें मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है. अगर आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और खासतौर पर जयपुर में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. इसका बड़ा कारण है गर्मियों की छुट्टियां. इन छुट्टियों में हर कोई घूमने के लिए अलग अलग राज्यों की तरफ रूख कर रहा है. लेकिन ट्रेनों में सीटें मिलना ही मुश्किल हो रहा है. ये हाल तब है जब NWR ने अतिरिक्त यात्रियों को देखते हुए 42 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर रखा है.
तत्काल श्रेणी में तो टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कि 42 स्पेशल ट्रेनों के अलावा 50 से ज्यादा ऐसी ट्रेनें हैं जिनके अंदर डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है. इन डिब्बों में साधारण श्रेणी से लेकर एसी डिब्बे तक शामिल हैं. खासतौर पर बिहार, एमपी और महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में भीड़ सबसे ज्यादा है. हालात ये है कि तत्काल श्रेणी में तो टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. वो यात्री फायदे में रहे जिन्होंने छुट्टियों से पहले ही रिजर्वेशन करवा लिए थे.
आपके शहर से (जयपुर)
रेलवे प्रबंधन यात्रीभार पर नजर बनाए हुए है
NWR लगातार रेलवे स्टेशनों का जायजा ले रहा है. वह यात्रीभार पर नजर बनाए हुए है. रेलवे की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में दर्जनभर से ज्यादा स्पेशल और ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है. ये सभी ट्रेनें अस्थाई तौर पर चलाई जाएंगी. यात्रीभार के मूल स्थिति में लौटते ही स्पेशल ट्रेनों को फिर से हटा लिया जाएगा. बहरहाल ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाकर यात्रियों को राहत देने का प्रयास किया गया है.
.
Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news, Summer vacation
FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 16:37 IST