Health
ठंडे तापमान का होता है उम्र बढ़ाने में योगदान – शोध का दावा

01

सामान्य तौर पर कम तापमान सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन क्या उम्र का कम तापमान से कोई संबंध है. बेशक कम तापमान दिल को गरम नहीं रख सकता है, लेकिन नए अध्ययन की माने तो आयु लंबी करने में उसकी भूमिका हो सकती है. पिछले शोधों ने इस अजीब से लगने वाले दावे पर कई कारणों का प्रस्ताव किया है. अब जर्मनी में कोलोन्ज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कीड़ों पर किए गए प्रयोगों के आधार पर इसके पक्ष में एक और वजह का पता लगाया है.