National
Supreme Court gives relief to Tejashwi Yadav in defamation case | मानहानी केस में सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी यादव को दी राहत, डिप्टी सीएम ने गुजरातियों को बताया था धोखेबाज

Published: Nov 06, 2023 09:36:12 pm
Supreme court gives relief to Tejashwi Yadav: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ गुजरात की एक अदालत में दायर आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई पर सोमवार को रोक लगा दी।
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ गुजरात की एक अदालत में दायर आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई पर सोमवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने उपमुख्यमंत्री के मामले को गुजरात से बाहर स्थानांतरित करने की गुहार पर शिकायतकर्ता हरेश मेहता से जबाब तलब किया। बता दें कि याचिकाकर्ता ने किसी ‘अपक्षपाती’ स्थान पर मामले को स्थानांतरित करने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी।