Allu Arjun News: Allu Arjun enjoyed Rajasthan wild life with wife Sneha Reddy, his photos go viral

पाली. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन शनिवार को राजस्थान के पाली पुहंचे. यहां वे जवाई पैंथर कंजर्वेशन में वाइल्ड लाइफ का आनंद ले रहे हैं. अल्लू के साथ उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चे भी हैं. यहां ली गईं उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. अल्लू परिवार सहित फ्लाइट से उदयपुर पहुंचे. यहां से वे बाय रोड जवाई पेंथर कंजर्वेशन क्षेत्र के समीप बीसलपुर पहुचे. वे यहां किसी होटल में ठहरे हुए हैं.
गौरतलब है कि अल्लू और उनके परिवार ने जवाई कंजर्वेशन में पैंथर की अठखेलियों सहित प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाया. पुष्पा फिल्म से देशभर में चर्चा में आए इस अभिनेता ने जंगल सफारी का भरपूर आनंद उठाया. उन्होंने होटल के पास स्थित जंगल की पहाड़ियों, पथरीले रास्तों और जलकुंडों को भी अपने कैमरे में कैद किया. उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
लोगों को नहीं मिली सुपर स्टार की झलक
सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग होटल के पास पहुंचे, लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगी. हालांकि, वे अल्लू के यहां आने से खुश जरूर हुए. बता दें, पाली अरावली की वादियों से घिरे जवाई पैंथर कंजर्वेशन की पूरी दुनिया दीवानी है. यही कारण है कि सुकून के पल बिताने बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट की हस्तियां भी यहां आने से खुद को नहीं रोक पातीं.
आपके शहर से (पाली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, Pali news, Rajasthan news