Bisalpur Dam Water Level Latest Update – गुड न्यूजः बीसलपुर बांध में 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर पानी की आवक

जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ना शुरू हो गया है। मानसून की अच्छी बरसात के चलते बांध के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जयपुर। जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ना शुरू हो गया है। मानसून की अच्छी बरसात के चलते बांध के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जल संसाधन विभाग की माने तो बांध के भराव क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते पानी की आवक जारी रहेगी और रविवार को जलस्तर में 15 सेंटीमीटर तक का इजाफा होने की उम्मीद है। जलदाय विभाग की माने तो बांध का जलस्तर 310.69 आरएल मीटर पहुंच गया है। लम्बे इंतजार के पानी की आवक शुरू हुई है। बांध के भराव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी नदी की ऊंचाई बढ़कर 3.60 मीटर पर आ गई है। जो रविवार सवेरे तक और ऊंचाई पर जा सकती है।
इस मानसून यूं बढ़ा जलस्तर
जल संसाधन विभाग की माने तो बीसलपुर बांध में 28 जुलाई से पानी की आवक शुरू हुई थी और 12 अगस्त तक लगातार पानी आता रहा। 15 अगस्त तक बांध का जलस्तर 310.82 आरएल मीटर पर बना रहा जो 16 अगस्त को घटकर 310.81 आरएल मीटर पर आ गया है। उसके बाद से ही बांध का जलस्तर लगातार कम होता चला गया। 10 सितंबर को चित्तौड़ और भीलवाड़ा में अच्छी बारिश के चलते भराव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी का पानी बीसलपुर तक पहुंचा और बांध में पानी की आवक शुरू हो गई। जलदाय विभाग का कहना है कि बांध का जलस्तर 312.50 आरएल मीटर पर आते ही जयपुर, अजमेर सहित अन्य जिलों के लिए एक साल के पानी का इंतजाम हो जाएगा।
कटौती का निर्णय फिलहाल टला
जलदाय विभाग ने बीसलपुर से पानी की राशनिंग शुरू कर रखी है। यदि शुक्रवार को बारिश का दौर फिर से शुरू नहीं होता तो जयपुर और अजमेर को मिल रहे पानी में 15 प्रतिशत की कटौती का फरमान जारी किया जाता। लेकिन मानसून की मेहर ने यह निर्णय फिलहाल टाल दिया है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक बाारिश का दौर जारी रहेगा और ऐसे में बांध में पानी की आवक लगातार जारी रह सकती है।