Rajasthan
YouTube videos will ready for teachers training modules in Rajasthan | राजस्थान में टीचर्स ट्रेनिंग मॉड्यूल्स के तैयार होंगे ‘यूट्यूब वीडियोज’
जयपुरPublished: Jun 07, 2023 09:59:27 am
– राज्य स्तर पर स्टूडियो तैयार होगा
स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन विभागीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए।
जयपुर. प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के तहत अलग-अलग गतिविधियों के लिए हर साल टीचर्स की ट्रेनिंग के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में लगने वाले मानव श्रम, समय और खर्च को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ‘ट्रेनिंग्स मॉड्यूल्स’ के वीडियो तैयार कर उन्हें ‘यूट्यब’ पर अपलोड किया जाएगा। वीडियोज की रिकॉर्डिंग के लिए राज्य स्तर पर स्टूडियो तैयार होगा और विभाग के प्रतिभावान शिक्षक एवं अधिकारी इन्हें तैयार करने में योगदान देंगे।