Google ने 17 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को किया बैन, ऐपल भी देगा ऐसा ही झटका – Google bans 17 crypto exchange apps and Apple has to follow same- Hindi news, tech news

Last Updated:March 28, 2025, 23:10 IST
Google और Apple बिना रजिस्ट्रेशन वाले क्रिप्टो ऐप्स के खिलाफ कदम उठा रहे हैं. ये ऐप्स कोरिया कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड्स कमीशन के खिलाफ थे और बिना कानूनी लाइसेंस के काम कर रहे थे.
Google ने 17 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को किया बैन, ऐपल भी देगा ऐसा ही झटका
हाइलाइट्स
गूगल ने 17 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को बैन किया.ऐपल भी इन ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाने की तैयारी में.बिना लाइसेंस के क्रिप्टो ऐप्स निवेशकों के लिए जोखिम भरे.
नई दिल्ली. गूगल ने विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 17 बिना रजिस्टर किए गए ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. इसके बाद, ऐपल भी इन ऐप्स को ऐप स्टोर से बैन करने की तैयारी कर रहा है. यह कदम तब उठाया गया जब दक्षिण कोरियाई वित्तीय सेवा आयोग (FSC) ने पाया कि ये क्रिप्टो प्लेटफॉर्म बिना कानूनी लाइसेंस के काम कर रहे थे, जिससे निवेशकों को जोखिम हो सकता था.
दक्षिण कोरियाई सरकार ने Google को निर्देश दिया है कि वह 17 विदेशी क्रिप्टो ऐप्स को Play Store से हटा दे, क्योंकि ये नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. बैन ऐप्स में ये शामिल हैं:
बैन होने वाले ऐप्सFSC ने कहा कि ये बिटकॉइन प्लेटफॉर्म सरकारी सुरक्षा से वंचित हैं, जिससे निवेशकों के लिए वित्तीय नुकसान का खतरा बढ़ जाता है. KuCoinMEXCPhemexBitTrueBitGlobaCoinWCoinEX
सुरक्षा और मनी लॉन्ड्रिंग का खतराFSC ने गंभीर सुरक्षा खतरों की ओर इशारा किया है, जिसमें कहा गया है कि ये ऐप्स:– व्यक्तिगत डेटा लीक कर सकते हैं– निवेश की गई राशि का नुकसान हो सकता है– मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी नियमों का पालन नहीं करते, जिससे अवैध वित्तीय गतिविधियों की चिंता बढ़ जाती है.
गूगल के बाद अब ऐपल की बारीगूगल की कार्रवाई के बाद, ऐपल भी इन क्रिप्टो ऐप्स को अपने ऐप स्टोर से हटाने की तैयारी कर रहा है. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) और कोरिया कम्युनिकेशन स्टैंडर्ड्स कमीशन सक्रिय रूप से बिना रजिस्ट्रेशन वाले क्रिप्टो ऐप्स की पहचान कर रहे हैं ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें.
अवैध क्रिप्टो कारोबारियों पर भारी जुर्माना और जेलFSC ने बिना रजिस्ट्रेशन वाले क्रिप्टो कारोबारियों के लिए सख्त सजा का ऐलान किया है, जिसमें शामिल हैं:– 50 मिलियन कोरियन वॉन (लगभग ₹29,00,000) तक का जुर्माना– अवैध क्रिप्टो प्लेटफॉर्म चलाने वालों के लिए 5 साल तक की जेल
भारत ने पहले ही इन क्रिप्टो ऐप्स पर बैन लगाया हैदक्षिण कोरिया की कार्रवाई से पहले ही भारत ने कई क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिनमें शामिल हैं:BinanceKuCoinHuobiKrakenGate.ioBitstampMEXC GlobalBittrexBitfinex
ये ऐप्स अब भारत में Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि इन्हें लेकर रेगुलेटरी चिंताएं हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 23:10 IST
hometech
Google ने 17 क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को किया बैन, ऐपल भी देगा ऐसा ही झटका