Awarded Teachers Will Help In The Education Of Orphaned Children – अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई में पुरस्कृत शिक्षक करेंगे मदद

स्कूल अध्ययन सामग्री का खर्च उठाएंगे पुरस्कृत शिक्षक

जयपुर, 8 जून
कोविड के कारण अनाथ हुए शिक्षकों के बच्चों की अब पुरस्कृत शिक्षक फोरम मदद करेगा। राज्य के राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों ने पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के बैनर तले शिक्षकों के अनाथ हुए बच्चों की स्कूल शिक्षा में संबल देने की पहल की है। फोरम के महासचिव रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ड्यूटी दे रहे फ्रंटलाइन वारियर शिक्षक स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। ड्यूटी के दौरान असामयिक जान गंवाने वाले शिक्षकों के बेसहारा बच्चों की स्कूल अध्ययन सामग्री का खर्च राज्य के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सम्मानित शिक्षक, पुरस्कृत शिक्षक फोरम की जिला इकाइयों के माध्यम से राज्य की पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के बैनर के तजे उठाएंगे। शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के सभी जिलों में शिक्षकों ने ड्यूटी दी थी। ड्यूटी में घर.घर जाकर सर्वे, कोरोना पॉजिटिव केस कान्टेक्ट ट्रैकिंग, कोरोना रोकने के लिए आमजन में प्रचार प्रसार, रैपिड रेस्पोंस टीम के सदस्य, क्वॉरेंटाइन सेंटर में कार्य व जांच सैम्पलिंग आदि का कार्य किया था। ड्यूटी के दौरान ही कोरोना संक्रमित हुए और इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई। उन अनाथ हुए शिक्षकों के परिवारों तक जिला इकाइयों के माध्यम से पुरस्कृत शिक्षकों की टीम पहुंचेगी और संवेदना व्यक्त करेंगी। साथ में उन्हें संबल प्रदान करेगी। वह केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए बनी योजनाओं से सहायता तथा राज्य सरकार द्वारा दी जा रही अनुग्रह राशि दिलाने में भी मदद करेंगे। अगर असामयिक निधन से परिवार के सदस्य मानसिक तनाव या अवसाद में हो तो उन्हें संबल देते हुए मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग दी जाएगी।