तेज हवा और बारिश के चलते फतहसागर झील में नाव का संतुलन बिगड़ा, रस्सी के सहारे टला बड़ा हादसा, बोटिंग पर रोक

Last Updated:May 20, 2025, 11:25 IST
Fatehsagar Lake Boat Incident: राजस्थान में भीषण कहर का दौर जारी है. कई शहरों का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है. इसी बीच मौसम के अचानक बदले मिजाज ने उदयपुर की फतहसागर झील में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. त…और पढ़ेंX
तेज गर्मी में राहत
हाइलाइट्स
तेज हवा और बारिश से फतहसागर झील में नाव डगमगाई.साहसी युवक ने रस्सी से नाव को स्थिर किया.झील में बोटिंग गतिविधियों पर रोक लगाई गई.
उदयपुर. राजस्थान इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. राज्य के कई जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पिलानी और श्रीगंगानगर में सोमवार को सर्वाधिक 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. चुरू, बीकानेर, अलवर, झुंझुनूं और जयपुर समेत अनेक जिलों में लू और गर्म हवाओं का कहर बना हुआ है. वहीं जैसलमेर में भी आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. गर्मी का कहर कदर है कि लोगों को घर से निकला भी मुश्किल हो गया है. लोग मुंह में कपड़े बांध कर निकल रहे हैं. जैसलमैर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की पानी से सफाई करते भी लोग नजर आए.
वहीं मौसम विभाग ने आगामी 4-5 दिनों तक बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र में लू और गर्म रातों की चेतावनी जारी की है. साथ ही कुछ इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना भी जताई गई है.
फतहसागर झील में बड़ा हादसा टला
उदयपुर की फतहसागर झील में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब अचानक तेज हवा और बारिश शुरू हो गई तो पर्यटकों से भरी एक नाव झील के बीचोंबीच डगमगाने लगी. नाव में करीब 35 पर्यटक सवार थे, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे. यह नाव नेहरू गार्डन की ओर जा रही थी, तभी मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं से नाव का संतुलन बिगड़ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव झील के बीच डगमगाने लगी और उसमें बैठे पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई. काफी देर तक कोई मदद नहीं पहुंची, तो नाव में सवार एक साहसी युवक ने रस्सी लेकर झील में छलांग लगाई और उसे नेहरू गार्डन के जेटी से बांध दिया. इससे नाव हिलना बंद हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.
ये भी पढ़ें: राजस्थान की अनोखी मिठाई! 500 वर्षो से स्वाद का क्रेज है बरकरार, आग की भट्ठी में ऐसे तप कर होती है तैयार
झील में बोटिंग की गतिविधियों पर लगी रोक
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और झील विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और आधे घंटे में सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिला प्रशासन ने झील में सभी बोटिंग गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी है. साथ ही बोटिंग एजेंसियों को तलब कर सुरक्षा मानकों, लाइफ जैकेट, नाव की क्षमता और मौसम पूर्वानुमान की निगरानी प्रणाली की समीक्षा के निर्देश दिए हैं. झील पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि नाविकों ने आवश्यक सावधानी बरती थी या नहीं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
भीषण गर्मी के बीच अचानक बदला मौसम का मिजाज, फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा