Tech

how to know if someone else is using your whatsapp account these signs on app tells you- कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp अकाउंट? चंद सेकेंड में चल जाएगा पता, ये है तरीका

WhatsApp आज के समय में हमारी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बनता जा रहा है. इसपर अब एक दूसरे से हर तरह की डिटेल शेयर की जाती है. इसलिए प्राइवेसी को चिंता रहना जरूरी है. हैकिंग के किस्से इतने बढ़ते जा रहे हैं कि कभी-कभी हमें शक होता है कि कहीं हमारा अकाउंट भी तो नहीं किसी के साथ लग गया है, और कोई और हमारे अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसा होने पर हमारी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है और प्राइवेट मैसेज, फोटो या कॉल्स किसी और के हाथ में जा सकते हैं.

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे पता करें कि कोई और आपका WhatsApp इस्तेमाल कर रहा है या नहीं तो स्टेप्स काफी आसान हैं.

Linked Devices चेक करें-Android / iPhone: WhatsApp पर जाएं, Settings पर टैप करें, फिर Linked Devices पर जाएं.

वहां देखिए क्या कोई अनजान डिवाइस या ब्राउज़र (Chrome, Edge, Windows) लॉग्ड इन दिख रहा है. अगर है, तो उसपर टैप करके Log out या Log out from all devices कर दें.

WhatsApp Web/desktop लॉगइन नोटिफिकेशनअगर किसी ने WhatsApp Web से लॉग इन किया होगा, तो आपको फोन पर एक नॉटिफ़िकेशन दिख सकता है. Linked Devices में अनजान डिवाइस दिखना खतरा है.

चैट हिस्ट्री में कुछ अजीब लगनाभेजे गए पर पढ़े न हुए संदेश जिनका आपको पता न हो. नए या अनजाने में बन चुके ग्रुप, आपकी ओर से भेजे गए मैसेज जो आपने नहीं लिखे भी संकेत है कि कोई और चैट एक्सेस कर रहा है.

‘Last seen’/ ‘Online’ जो ठीक न लगेअगर आप देख रहे हैं कि आप online नहीं थे पर किसी ने आपके अकाउंट से एक्टिविटी की तो हो सकता है ये कि कोई और वॉट्सऐप चला रहा है.

Security code / encryption नोटिफिकेशनकिसी का एन्क्रिप्शन कोड बदलने पर आपको नोटिफिकेशन मिल सकता है.Settings> Account>Security में ‘Show security notifications’ ऑन रखें.

अगर शक पक्का लगे तो तुरंत करें ये काम-सभी Linked Devices से लॉग आउट करें.-Two-step verification (2FA) ऑन करें-फोन का स्क्रीन लॉक मजबूत करें-संदिग्ध ऐप्स और फाइल्स हटाएं-WhatsApp Support को रिपोर्ट करें-अपने संपर्कों को सूचित करें

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj