जिंदा जानवर को पूरा निगल गया यह खूंखार जीव, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे हैरान आप

अलवर: प्रदेश भर में इन दिनों मानसून सक्रिय हैं. जिससे बारिश का दौर देखा जा रहा हैं. बारिश के कारण आमजन जीवन अस्वस्थ हो रहा है, तो वही इसके चलते वन्य जीव भी आबादी क्षेत्र की ओर रुख करने लगे हैं. वन्य जीवों के बिल में पानी गुस जाने के कारण वह अपने बिल से बाहर निकल कर इंसानी बस्तियों में आने लग गए हैं. ऐसा ही एक नजारा अलवर में देखने को मिला हैं. अलवर शहर में अजगर के आबादी क्षेत्र में आने से सनसनी फैल गई. इस दौरान विशालकाय अजगर ने एक स्वान ( कुत्ते ) को अपना शिकार बना लिया.
शिकार करने के बाद अजगर सांप ने स्वान को पूरी तरह से निगल लिया. जिससे उसका वजन बढ़ कर 70 किलों हो गया हैं. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद 70 वजनी अजगर को रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ा हैं तब जा कर आमजन ने राहत की सांस ली हैं.
70 किलो बढ़ गया वजनअलवर शहर के प्रताप बंध स्थित आबादी क्षेत्र में बीते 2 दिन से अजगर के आने से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है. अजगर ने एक जिंदा कुत्ते के बच्चे को निगल लिया हैं. जिसके चलते इसका करीब 40 से बढ़ कर 70 किलो वजन बढ़ गया था. क्षेत्र वासियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत कर अजगर को रेस्क्यू किया और बाला किला के जंगल में सुरक्षित स्थान करणी वन पर छोड़ दिया है.
प्रतापबंध स्थित आश्रम के महंत हरभय नाथ ने बताया कि पिछले दो दिनों से प्रतापबंध बावड़ी के पास आबादी क्षेत्र में अजगर पड़ा हुआ था. जिसके चलते लोगों में अनहोनी होने का डर हो रहा हैं. अजगर ने पास ही घूम रहे कुत्ते के बच्चे को अपना शिकार बनाया और जिंदा निगल लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अजगर होने के चलते खतरा है.
14 फिट हैं विशालकाय अजगर रेस्क्यू टीम के सदस्य व वन्यजीव प्रेमी लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि अजगर क़रीब 12 से 14 फीट लंबा हैं. स्वान के बच्चे को शिकार बनाने के चलते अजगर का वजन 40 किलों से बढ़ कर करीब 70 से किलो तक हो गया हैं. इस कारण अजगर को रेस्क्यू करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी इसके बाद रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने अजगर को बाला किला के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया हैं.
घायल अवस्था में मिला अजगर लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि रेस्क्यू टीम जब मौके पर अजगर को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची तब अजगर घायल अवस्था में मिला था. संभवत: स्थानीय लोगों व बच्चों ने खतरा देखते हुए सांप पर पत्थर फेंके, जिसके चलते यह अजगर घायल हो गया. फिलहाल स्थानीय क्षेत्र में शांति बनी हुई है.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 16:46 IST