Jaipur youth murder Uproar CM Gehlot announces Rajasthan government will give Rs 50 lakh a job and dairy booth | जयपुर में युवक की हत्या के बाद तनाव: गहलोत सरकार का मुआवजे का एलान, 50 लाख रुपए, संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देगी

जयपुरPublished: Sep 30, 2023 01:14:08 pm
Jaipur Crime : राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक युवक की हत्या के बाद तनाव फैल गया है। एसटीएफ तैनात कर दी गई है। अशोक गहलोत सरकार ने मामले को शांत करने के लिए पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ के आवंटन का एलान किया है। सीएम गहलोत ने जनता से शांति की अपील की है।
Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर। जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक युवक की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। देर रात से ही भारी पुलिस फोर्स और पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर तैनात हैं। गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देने का भी एलान किया गया है। विधायक अमीन कागजी ने बताया सरकार से आश्वासन मिला है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। सीएम गहलोत ने जनता से शांति की अपील की है। मामले में अब तक पुलिस ने 9 लोगों को डिटेन किया है।