12-17 के बच्चों के लिए मॉडर्ना वैक्सीन को मिलेगी मंजूरी, जानें EMA ने क्या कहा| Moderna COVID-19 vaccine gets EU regulator endorsement for 12-17 years children– News18 Hindi

ईएमए का कहना है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से बच्चों को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है और मॉडर्ना की ये वैक्सीन उनकी इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने का काम करेगी. जानकारी के लिए बता दें कि मॉडर्ना वैक्सीन की दो डोज लगती हैं और पहली और दूसरी डोज के बीच 4 हफ्तों का गैप होता है.
आवेदन का मूल्यांकन कर रहा है यूरोपीय संघ
यूरोपीय संघ के दवा नियामक के टीके रणनीति के प्रमुख डॉ मार्को कैवेलरी ने कहा कि विशेषज्ञ समिति वर्तमान में 12 से 17 साल के बच्चों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन के उपयोग को बढ़ाने के लिए मॉडर्न के आवेदन का मूल्यांकन कर रही है. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि समिति अगले सप्ताह के अंत तक किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी, जिसके बाद इसे अप्रूवल दिया जा सकता है.
मॉडर्ना के टीके को जनवरी में 27 देशों के यूरोपीय संघ में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में उपयोग के लिए हरी झंडी दी गई थी. इसे ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका सहित देशों में भी लाइसेंस दिया गया है, लेकिन अभी तक इसका उपयोग बच्चों तक नहीं किया गया है। आज तक, फाइजर-बायोएनटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन यूरोप और उत्तरी अमेरिका में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए स्वीकृत एकमात्र वैक्सीन है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.