Rajasthan Election PM Modi Rahul Gandhi visit Latest News Updates | Rajasthan Election : कर्नाटक के बाद अब बड़े नेता राजस्थान ‘डाइवर्ट’, आज राहुल तो कल मोदी टटोलेंगे सियासी नब्ज़
जयपुरPublished: May 09, 2023 10:23:24 am
Rajasthan Election : – राजस्थान में दिग्गज नेताओं के बैक-टू-बैक दौरे, पहले राहुल, फिर मोदी… चुनावी वर्ष में टटोलेंगे सियासी नब्ज़, ‘सर्वोदय प्रशिक्षण शिविर’ के डेलीगेट्स से रु-ब-रु होंगे राहुल, तो आबूरोड की जनसभा में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, अपने नेता को देखने-सुनने को बेकरार कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता
कर्नाटक चुनाव प्रचार का शोर थमने और मतदान-परिणाम की हलचलों के बीच अब सभी राजनीतिक दलों की नज़रें उन प्रदेशों पर टिक गई हैं, जहां इस वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे प्रदेशों में राजस्थान कई लिहाज़ से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार का शोर थमने के तीन दिन के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे दो दिग्गज नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।