घर से निकलते ही पराए मर्दों को घूरती है ये एक्ट्रेस, पति बना चुका है 9 ब्लॉकबस्टर मूवी, वजह उड़ा देगी होश – kajol sister rani mukerji habit of staring strange man husband aditya chopra getting annoyed veer zaara Actress reveals shocking reason behind it

Last Updated:November 05, 2025, 13:01 IST
बॉलीवुड की दुनिया जितनी चमक-दमक वाली होती है, कई बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस की आदतें भी उतनी ही चौंकाने वाली होती हैं. बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस को पराए मर्द को घूरने की आदत है. एक्ट्रेस के पति पत्नी की इस आदत से असहज हो जाते हैं. एक्ट्रेस के पति जाने-माने प्रोड्यूसर हैं. महज 23 साल की उम्र में उन्होंने पहली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाकर सबको हैरान कर दिया था. फिर तो ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झड़ी लगा दी. एक्ट्रेस ने भी अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. ये एक्ट्रेस कौन सी है और इस आदत के पीछे की वजह क्या है, आइये जानते हैं….. 
कोई शादीशुदा महिला अगर किसी पराए मर्द को घूरे तो पति का बेचैन होना स्वभाविक है. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की इस आदत से उसके पति परेशान हो जाते हैं. हालांकि यह एक्ट्रेस अपनी इस आदत को अपनी पर्सनैलिटी का सबसे मजबूत पहलू मानती हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस काजोल की बहन रानी मुखर्जी की. रानी मुखर्जी ने कपिल शर्मा शो में अपनी इस आदत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था.

रानी मुखर्जी ने द कपिल शर्मा शो में कहा था, ‘स्क्रिप्ट चुनने का काम मैं खुद करती हूं. घर में बॉस मैं हूं. वो अपने ऑफिस में बॉस हैं. मेरे पति आदित्य चोपड़ा को मुझसे बहुत प्रॉब्लम एक बात से है. जब भी मैं बाहर जाती हूं और मैं किसी को ऑब्जर्व करती हूं, एकटक निहारती हूं तो वो असहज हो जाते हैं. वो मुझसे पूछते हैं कि आप क्यों घूर रही हैं? मैं कहती हूं कि ये मेरा काम है. मुझे तो घूरना पड़ेगा ही. वो बोलते हैं कि बड़ा अजीब व्यवहार है आपका, जो ऐसे घूरते हैं. मैं उन्हें समझाती हूं कि एक एक्टर के तौर पर मैं इस्पाइरेशन लेती हूं’

रानी मुखर्जी ने मजाकिया अंदाज में कहा था, ‘लड़कियों को यही बोलना चाहूंगी कि अपने पति को ऐसे ही छोड़ देना चाहिए, वो पीछे-पीछे फिर घूमने लगते हैं. अगर रात को वो टाइम से नहीं आए तो मेरा सिर्फ की कॉल दिन में पति के पास जाता है. मेरे पति सिर्फ इतना ही बोलते हैं कि जस्ट निकल रहा हूं. और घर आ जाते हैं. मेरे ख्याल से हर लड़की अपने शौहर में एक चीज खोजती है एक अच्छा इंसान.’

रानी मुखर्जी ने 1996 में ‘राजा की आएगी बारात’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें 1998 में आई फिल्म ‘गुलाम’ से पहचान मिली. आमिर खान के साथ इस फिल्म में उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी. रानी मुखर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में नई थी तो रोमांटिक सीन करने से घबराती थीं. गुलाम फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने उन्हें रोमांस करना सिखाया. ‘आंखों से तूने ये क्या कह दिया..’ सॉन्ग की शूटिंग के दौरान रानी आमिर खान की आंखों में झांकने से घबराती थीं. फिर आमिर ने उन्हें एक्टिंग सिखाई.

रानी मुखर्जी बंगाल से हैं जबकि उनके पति आदित्य चोपड़ा पंजाबी हैं. दो अलग-अलग संस्कृति के बारे में रानी ने कहा था, ‘मुझे पंजाबियों से बचपन से प्यार था. मेरी सभी बेस्ट फ्रेंड पंजाबी हैं. स्कूल में मैं अपने पंजाबी फ्रेंड का टिफिन खा जाती थी. वो मेरा टिफिन खा जाते थे. मेरे पति आदित्य को मेरे साथ एडजसट करना था. मैंने उन्हें बंगाली खाना सिखाया. बंगाली में गाली देना भी सिखाया. मेरे पति मेरे साथ खूब बोलते हैं. फिल्में जरूर रोमांटिक बनाते हैं.’

रानी मुखर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं. मेरी बच्ची के खान में मिक्स कल्चर है. सरदार और बंगाल का अच्छा कॉम्बिनेशन है. वो हमें कन्फ्यूज कर देती है. एक बच्चा है इसलिए हम पर राज कर रहा है. इसलिए मैं चाहूती हूं कि एक और बच्चा इस दुनिया में आए, ताकि उसका राज कम हो.’

रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की लव स्टोरी भी दिलचस्प है. माना जाता है कि दोनों के बीच 2004 में आई ‘वीरजारा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं. आदित्य चोपड़ा उस समय शादीशुदा थे. उन्होंने 2001 में पायल खन्ना से धूमधाम से शादी रचाई थी. रानी हमेशा कहती रही हैं कि वो यशराज फिल्म्स के साथ प्रोफेशनली जुड़ी रही हैं. 2009 में आदित्य चोपड़ा-पायल खन्ना का तलाक हो गया. आदित्य चोपड़ा ने घर छोड़ दिया था और होटल में रहने लगे थे. बाद में 2014 में रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी हुई थी. 2015 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम आदिरा रखा.

आदित्य चोपड़ा ने महज 23 साल की उम्र में डीडीएलजे बना दी थी जो कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली. फिर उन्होंने ‘दिल तो पागल है’, मोहब्बतें, धूम 2, रब ने बना दी जोड़ी, एक था टाइगर, धूम 3, सुल्तान, टाइगर जिंदा है और पठान जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. धूम, वीरजारा, बंटी और बबली, फना, चक दे इंडिया जैसी सुपरहिट और सैयारा जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में भी आदित्य चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री को दी हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 05, 2025, 13:01 IST
homeentertainment
घर से निकलते ही पराए मर्दों को घूरती है ये एक्ट्रेस, पति बना चुका है 9 ब्लॉकबस



