सज्जनगढ़ अभ्यारण्य में बेकाबू हुई आग, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिये पहुंचा एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर
कमलेश दखनी.
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर के सज्जनगढ़ अभयारण्य (Sajjangarh Sanctuary) क्षेत्र में लगी आग दो दिन बाद भी अभी तक काबू नहीं आ पाई है. आग (Fire) पर काबू पाने के लिये अब एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन के गति देने लिये एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर उदयपुर पहुंच चुका है. उसने सोमवार को दो फेरे करके धधकते जंगलों पर पानी बरसाया था लेकिन आग शांत नहीं हो पाई. हेलिकॉप्टर आज फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटेगा. वहीं वन विभाग का अमला लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहा है. इससे पहले हाल ही में अलवर के प्रसिद्ध सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिये भी एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर आये थे.
सज्जनगढ़ अभयारण्य में लगी आग पर काबू पाने के लिये सोमवार को जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम के साथ एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने भी मशक्कत की. वन क्षेत्र की आग को बुझाने के लिए कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर सोमवार शाम को जोधपुर के फलौदी से एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा. उसने दो राउंड कर जंगल में पानी का छिड़काव किया और वन क्षेत्र के कुछ हिस्से में लगी आग को बुझाया.
आज फिर से आग बुझाने के काम पर जुटेगा हेलिकॉप्टर
एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने बड़ी झील से पानी भरकर दो बार बड़ी क्षेत्र की ओर लगी आग पर पानी का छिड़काव किया. इस हेलीकॉप्टर में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई भी मौजूद रहे. उन्होंने एयरफोर्स स्टाफ को क्षेत्र में लगी आग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई. लेकिन शाम को अंधेरा होने के बाद हेलीकॉप्टर पुनः लौट गया. उसके बाद भी बड़ी क्षेत्र की और आग रह रहकर सुलगती रही. इसलिए अब यह हेलीकॉप्टर मंगलवार को सुबह फिर से आग बुझाने के काम पर जुटेगा.
7 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया
डीएफओ अजीत ऊंचोई ने बताया कि एयरफोर्स के इस हेलीकॉप्टर में लगाई जाने वाली बकेट की क्षमता 4900 लीटर होती है. लेकिन इसमें 3500 लीटर के आसपास भरा जाता है. इस लिहाज में सोमवार को हेलीकॉप्टर ने दो बार में लगभग 7 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आग पर संपूर्ण काबू पाने तक यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.
आपके शहर से (उदयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fire, Indian Airforce, Rajasthan latest news, Udaipur news