Now this investigation will be free in hospitals in the month of April | अप्रैल माह से अब अस्पतालों में होगी यह जांच फ्री

प्रदेश को लोगों को सरकारी अस्पतालों में मिलेगी राहत
जयपुर
Updated: February 27, 2022 07:16:57 pm
जयपुर
प्रदेश की सरकार ने इस बजट में ओपीडी आइपीडी के साथ जांच की सुविधा भी फ्री की है। जिसके बाद अब जल्द ही मरीजों को राहत मिलने लगेगी। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का कहना है कि अप्रैल माह से आमजन को फ्री जांच की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। जिसमें गेस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑप्टोमोलॉजी, हार्ट, कैंसर से जुड़ी कई जांचे शामिल हैं। जिनके लिए अभी तक मरीजों को 100 से लेकर 8 हजार रुपए तक शुल्क देना पड़ रहा था। लेकिन अब सभी जांचे निःशुल्क होगी। अप्रैल माह से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष से आमजन को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जांचों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। योजना को लेकर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा की प्रदेश में सभी सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं निःशुल्क करने की ओर कदम उठाया गया है। यह कदम निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करेगा। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना से इसकी शुरुआत 2011 में की थी। तब सरकार ने कई तरह की दवाइयां ओपीडी और आइपीडी मरीजों को फ्री देना शुरू किया था। इसके दो साल बाद साल 2013 में सरकार ने फ्री जांच की सुविधा शुरू की। तब जिला हॉस्पिटल में 70 तरह की जांच फ्री करने की शुरुआत की थी। वहीं, पीएचसी-सीएचसी में 37 तरह की जांच फ्री की जाती थी। अब इन जांच की संख्या बढ़कर वर्तमान में 133 हो गई है। लेकिन अब सरकार सभी तरह की जांचे और इलाज निःशुल्क करने जा रही हैं।अब बजट घोषणा के बाद माना जा रहा है कि ब्लड की जांच थायराइड, शुगर, एंजीयोग्राफी, 2डी ईको, सोनोग्राफी, सिटी स्केन, एमआरआई सहित कई जांच अस्पतालों में फ्री हो सकेगी।

एसएमएस अस्पताल
अगली खबर