Entertainment
लिव इन में रहना चाहती थीं नामी फैशन डिजाइनर, मां ने जबरदस्ती लगवा दिए सात फेरे

Breakup Story: मुंबई. फिल्म जगत में फिल्मों के इतर सेलेब्स की पर्सनल जिंदगी पर भी सबकी नजरें रहती हैं. यहां कभी नए रिश्ते बनते हैं तो कभी लंबे चले रिलेशन टूट जाते हैं. वहीं, कहीं बार सेलेब्स के गलत डिजीजन भी उन्हें परेशान करते हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस के साथ हुआ था, जब उन्होंने अपनी बेटी के लिए गलत निर्णय लिया था. इसके बाद वे काफी पछताई थीं.