‘सबसे पहले मुझे मार दीजिए’, पैसों के लिए ‘जानी दुश्मन’ में किया काम, डायरेक्टर से की थी ऐसी मजेदार रिक्वेस्ट

नई दिल्ली. राजकुमार कोहली के डायरेक्शन में बनी ‘जानी दुश्मन’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. हालांकि, फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन अपनी कहानी और ग्राफिक्स की वजह से इसने एक कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया है. हाल ही के एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने ‘जानी दुश्मन’ फिल्म को लेकर बात की और बताया कि उन्होंने अपना घर बनाने के लिए फिल्म में काम किया था.
राज शमानी से बातचीत के दौरान अरशद वारसी से पूछा गया कि क्या उनकी कोई ऐसी फिल्म है जो उन्हें खुद पसंद नहीं आई. इस सवाल पर उन्होंने जानी दुश्मन का नाम लिया. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि निर्देशक राजकुमार उन सबसे अच्छे लोगों में से एक थे, जिनके साथ उन्होंने काम किया और ऐसे इंसान को ना कहना बहुत मुश्किल होता है.जानी दुश्मन फिल्म में किया काम
अरशद वारसी ने कहा, ‘मैंने कुछ ऐसी फिल्में की हैं, जिन पर मुझे गर्व नहीं है. उस लिस्ट में एक बहुत मशहूर फिल्म है, जिसका नाम जानी दुश्मन है, अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली इंडस्ट्री के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं. जब वह किसी को फिल्म के लिए बुलाते थे, तो ज्यादातर एक्टर हां कह देते थे, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह जिस तरह के इंसान थे.’
घर बनाने के लिए फिल्म का बने हिस्सा
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं तब इंडस्ट्री में नया था, इसलिए मुझे उनकी प्रतिष्ठा के बारे में ज्यादा पता नहीं था. मुझे बस पैसों की जरूरत थी. मारिया और मैं एक घर बना रहे थे, लेकिन उसे खरीदने के बाद हमारे पास निर्माण के लिए पैसे नहीं बचे थे. हम जहां से भी संभव था, पैसे इकट्ठा कर रहे थे, मेरा मतलब है, मेरे घर की छत जानी दुश्मन की वजह से बन पाई.’
अरशद वारसी ने की डायरेक्टर की तारीफ
उन्होंने आगे डायरेक्टर की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने कलाकारों को कभी भी शूटिंग शेड्यूल या पैसों की किसी समस्या से परेशान नहीं करते थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि वह (राजकुमार) बहुत अच्छे इंसान थे. वह इंडस्ट्री के बाकी लोगों से बिल्कुल अलग थे. उन्होंने कभी पैसों को लेकर कोई परेशानी नहीं दी, कभी नहीं. अगर वह आपको बुलाते और कोई शेड्यूल बताते, तो उससे कभी नहीं भटकते थे. आपकी फीस आपको बिना मांगे ही मिल जाती थी. यही वजह है कि लगभग हर किसी ने उनके साथ एक न एक फिल्म की है.
अरशद ने डायरेक्टर से की थी मजेदार रिक्वेस्ट
अरशद वारसी ने खुलासा किया कि उन्होंने डायरेक्टर से अपने किरदार को सबसे पहले मार देने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा, ‘जब उन्होंने (राजकुमार) मुझे फिल्म करने के लिए कहा, तो मैंने उनसे कहा कि मुझे सबसे पहले मार दीजिए. उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और दूसरी तरफ, अक्षय कुमार मरने के लिए तैयार ही नहीं थे. वह बार-बार वापस आते रहे और खुद को दूसरे किरदारों में फिट करने की कोशिश करते रहे.’



