दृश्यम और बदला की बाप है ये फिल्म, क्लाइमैक्स आते ही पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Last Updated:May 21, 2025, 12:29 IST
एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे पावेल नवगीथन ने डायरेक्ट किया है. इसमें राम अरुण कास्त्रो और विष्णुप्रिया पिल्लई लीड रोल में हैं. यह फिल्म ओटीटी पर मौजूद है जिसमें भर भर कर सस्पेंस और थ्रिलर का तड़का देखने को …और पढ़ें
हाइलाइट्स
फिल्म ‘V1′ अमेजन प्राइम और यूट्यूब पर उपलब्ध है.राम अरुण कास्त्रो और विष्णुप्रिया पिल्लई लीड रोल में हैं.’V1’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे पावेल नवगीथन ने डायरेक्ट किया है.
हर किसी को क्राइम-थ्रिलर फिल्में देखना पसंद नहीं होता. इस जॉनर की फिल्मों का क्रेज दुनियाभर में देखने को मिलता है. एक खास ऑडियंस है जिसे रोमांचक क्राइम थ्रिलर या मर्डर इन्वेस्टिगेशन वाली फिल्में बहुत पसंद आती हैं. दर्शकों को ऐसी फिल्मों में बेसब्री से इंतजार रहता है कि आखिर क्लाइमैक्स में क्या होगा. जैसे जैसे फिल्म की कहानी की परतें खुलती जाती हैं वैसी ही दर्शकों की धड़कनें भी बढ़ती जाती हैं.
अगर आपको भी ऐसी सस्पेंस फिल्म देखने का शौक है तो हम लाए हैं आपके लिए एक शानदार फिल्म. जिसे देखने के बाद आप भी साउथ की फिल्मों के फैन हो जाएंगे और कहेंगे कि ये तो बॉलीवुड को भी पछाड़ देती है. ये फिल्म 1 घंटा 54 मिनट की है जिसे आप आसानी से घर बैठे ओटीटी व यूट्यूब पर एन्जॉय कर सकते हैं.
क्या है फिल्म का नाम
इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का नाम है ‘V1 द अनसॉल्वड केस’. यह 2019 में रिलीज हुई थी. इसे पावेल नवगीथन ने डायरेक्ट किया है. कास्ट की बात करें तो इसमें राम अरुण कास्त्रो और विष्णुप्रिया पिल्लई जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में गायत्री, लिजीश, माइम गोपी, मोना बेद्रे, ईश्वर कार्तिक, रामचंद्रन दुरैराज और लिंगा भी शामिल हैं. जिन्होंने इस फिल्म में चार चांद लगाते हुए बढ़िया काम किया है.
—- Polls module would be displayed here —-
‘V1’ की कहानी
इसकी कहानी की बात करें तो ये ऑफिसर अग्नि पर आधारित है, जो फॉरेंसिक टीम का हिस्सा है. उसे एक मर्डर केस मिला है. जिसे पढ़ते ही पूरी टीम के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक युवा लड़की की हत्या हुई है. पूरा विभाग इस केस में उलझा है और इसे सुलझाने का बड़ा प्रेशर है. खुद अग्नि निक्टोफोबिया का इलाज करवा रहा है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ऑफिसर अग्नि इस केस को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत करता है.
‘टांगे खोलकर, डर्टी डांस करवाना चाहते…’, घाट-घाट का पिया पानी, अब बनी यूट्यूबर, पति से है 8 साल बड़ी, पहचाना?
‘V1’ किस ओटीटी पर मौजूद है फिल्म
आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. हालांकि यहां ये तेलुगु भाषा में मौजूद है. अगर इसे हिंदी में एन्जॉय करना चाहते हैं तो ‘V1’ हिंदी में डब्ड वर्जन में यूट्यूब पर भी मौजूद है.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homeentertainment
1 घंटा 54 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, जिसका क्लाइमैक्स है ‘दृश्यम’ का बाप