Alwar Diwali 2025 Travel Guide | Sariska & Top Tourist Destinations

Last Updated:October 16, 2025, 10:16 IST
Alwar Sariska Tiger Reserve: दीपावली 2025 पर अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व और आसपास के स्थल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. सिलीसेढ़ झील, भानगढ़ किला, सिटी पैलेस और पांडूपोल हनुमान मंदिर जैसे स्थान भी छुट्टियों के लिए उपयुक्त हैं, जहां देसी पर्यटकों की संख्या अधिक है. ऑनलाइन सफारी बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है.
अलवर: त्यौहारी सीजन, विशेष रूप से दीपावली 2025 के अवसर पर, अलवर जिले के पर्यटन क्षेत्र में पर्यटकों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 18 से 23 अक्टूबर तक जिले में दीपोत्सव और पर्यटकों की रौनक का माहौल रहेगा. दिल्ली एनसीआर और हरियाणा से भी पर्यटक बड़ी संख्या में अलवर पहुंच रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र उत्तरी भारत के लिए एक पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन बन गया है.
यदि आप भी अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको जल्दी बुकिंग करनी होगी. दीपावली त्यौहार के दौरान प्रभात (Morning) और संध्या (Evening) सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग में जिप्सी लगभग पूरी तरह से बुक हो चुकी है. इसके अलावा, सरिस्का और सिलीसेढ़ के आसपास के होटल्स, रिसॉर्ट्स और होमस्टे में भी आधे से ज्यादा कमरे बुक हो चुके हैं.
इस बार विदेशी पर्यटकों की तुलना में देशी पर्यटकों की संख्या अधिक है. पर्यटकों को रणथंभौर की तुलना में सरिस्का में सस्ती सफारी और होटल-किराया भी स्थानीय पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. सरिस्का टाइगर रिजर्व की जंगल सफारी के लिए जिप्सी बुकिंग पर्यटन विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन की जा सकती है.
सरिस्का के अलावा अलवर के अन्य आकर्षक स्थल
दीपावली की छुट्टियां मनाने के लिए आए पर्यटकों के लिए सरिस्का टाइगर रिजर्व तो पहली पसंद है ही, लेकिन अलवर में कई ऐसे ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक स्थल हैं जो आपकी यात्रा को और भी यादगार बना सकते हैं. दीपावली त्यौहार को देखते हुए इस बार पर्यटन स्थलों को विशेष रूप से लाइटों से सजाया गया है:
पर्यटन स्थल आकर्षण का मुख्य केंद्र विशेषता
सिलीसेढ़ झील: प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण बोटिंग, पिकनिक और झील किनारे बना महल (लेक पैलेस)
भानगढ़ किला: एशिया का सबसे रहस्यमयी किला ऐतिहासिक महत्व, और एडवेंचर पसंद लोगों के लिए आकर्षण
सिटी पैलेस: अलवर का प्रमुख शाही स्थल शाही संग्रहालय, मूसी महारानी की छतरी और खूबसूरत वास्तुकला
पांडूपोल हनुमान मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक दृश्य महाभारत काल से जुड़ा मंदिर और झरने का सुंदर दृश्य
मोती डूंगरी: धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का स्थल शहर के बीचों-बीच स्थित पहाड़ी मंदिर और खूबसूरत दृश्य
नीलकंठ महादेव: प्राचीन पहाड़ी मंदिर 9वीं शताब्दी का मंदिर, प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण
घंटाघर और कंपनी बाग: शहर का ऐतिहासिक केंद्र शहर के बीच में खरीदारी और घूमने का स्थान
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 10:16 IST
homelifestyle
सिर्फ सरिस्का नहीं! अलवर में दीपावली पर घूमने के लिए ये 5 जगहें आपके लिए बेस्ट