Patharchatta Plant Benefits In Hindi: पथरी का दुश्मन है ये जादुई पौधा! त्वचा से लेकर दांतों तक, पूरी शरीर को बना देगा झट से तंदुरुस्त

Agency: Uttar Pradesh
Last Updated:February 15, 2025, 16:14 IST
Patharchatta Plant Benefits In Hindi: कुछ पौधे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. पत्थरचट्टा का पौधा भी तंदुरुस्ती का खजाना है. जानिए इसका सेवन आप कैसे कर सकते हैं.X
पथरचट्ट के फायदे
हाइलाइट्स
पत्थरचट्टा पौधा गंभीर बीमारियों से राहत दिलाने में कारगर है.इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं.पत्तियों का काढ़ा बनाकर सेवन करना फायदेमंद है.
Patharchatta Plant Benefits In Hindi: ऐसी कई सारी औषधि हैं जिनका इस्तेमाल गंभीर बीमारियों से बचने के लिए किया जा सकता है. इन्हीं पौधों में से एक पत्थरचट्टा का भी पौधा होता है. जिसे सदाबहार पौधे के रूप में जाना जाता है. क्योंकि यह हर मौसम में हरा भरा बना रहता है. पत्थरचट्टा अपने नाम के मुताबिक अपने खास गुणों के लिए भी जाना जाता हैं शरीर को कई गंभीर बीमारियों से राहत दिलाने में कारगर है.
रायबरेली जिले की राजकीय आयुष चिकित्सालय शिवगढ़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने लोकल 18 से बात करते हुए पत्थरचट्टा के फायदे बताए.
पत्थरचट्टा पौधे के फायदे डॉ स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में कारगर होते हैं. जो शरीर के पथरी से लेकर त्वचा की बीमारियों के साथ ही कई अन्य रोगों में भी कारगर औषधीय के रूप काम करता है. आगे की जानकारी देते हो बताती है कि यह शरीर की सूजन, घाव, लालिमा, जलन जैसे रोगों से राहत दिलाने में एक औषधीय का काम करती है.
इसे भी पढ़ें – गलती से भी न करें इस तेल को इस्तेमाल…शरीर के लिए जहर, कैंसर जैसी कई बीमारियों की जड़! डॉक्टर ने किया खुलासा
आंख और दांत के लिए भी फायदेमंद आंख व दांत दर्द को भी दूर करती है. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट व एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं. जो हमें इन बीमारियों से राहत दिलाने में कारगर होते हैं.
पत्थरचट्टा का कैसे करें सेवन आयुष चिकित्साधिकारी के मुताबिक पत्थरचट्टा पौधे की पत्तियों का काढ़ा बनाकर सेवन किया जा सकता है. साथ ही इसके पत्तियों का अर्क निकालकर घाव या फिर त्वचा संबंधी बीमारियों पर लेप लगा दें तो उसे राहत मिल जाती है.
First Published :
February 15, 2025, 16:12 IST
homelifestyle
पथरी का दुश्मन है ये पौधा! त्वचा से लेकर दांतों तक, हर रोग हो जाएगा गायब
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.