Rajasthan
बाड़मेर का यह लड़का चौथे प्रयास में बना IAS, हिंदी मीडियम से पास की UPSC

Success Story : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल करना एक लंबी और कठिन यात्रा है. बार-बार असफलताएं हताश करती हैं. लेकिन हर एक असफलता के बाद उठ खड़े होने वाले ही कामयाबी का स्वाद चखते हैं. इनमें से ही हैं आईएएस अधिकारी देव चौधरी. बाड़मेर में जन्मे देव चौधरी कई असफलताओं के बाद साल यूपीएससी 2016 क्लियर करके आईएएस अफसर बने थे. आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.