बीवी को हर दिन पीटता था पति, गुस्साकर चली गई मायके, डेढ़ साल के बेटे पर बाप ने उतार दी हैवानियत!

Last Updated:July 25, 2025, 11:50 IST
दौसा जिले के दीपोला गांव में नशे के आदी ललित सैनी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने 18 माह के बेटे की हत्या कर शव को बोरवेल में फेंक दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के ससुर ने नाती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर…और पढ़ेंडेढ़ साल के बेटे राम की हत्या की और शव को पास के एक बोरवेल में डाल दिया थाराजस्थान के दौसा जिले के दीपोला गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. नशे की हालत में एक पिता ने अपने 18 महीने के मासूम बेटे की हत्या कर उसका शव एक खुले बोरवेल में फेंक दिया. यह वारदात बुधवार रात की है, जब भांडारेज थाना क्षेत्र के निवासी ललित सैनी ने अपने डेढ़ साल के बेटे राम की हत्या की और शव को पास के एक बोरवेल में डाल दिया था. इसके बाद उसने बोरवेल के ऊपर मिट्टी और घास-फूस डालकर अपने अपराध को छिपाने की कोशिश की.
पुलिस के अनुसार, ललित सैनी पुत्र सोहन लाल सैनी लंबे समय से नशे की लत का शिकार था. उसका अपनी पत्नी मंजू के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले ललित ने मंजू के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद पड़ोसियों ने मंजू को बचाया. अगले दिन मंजू के मायके वाले उसे अपने साथ ले गए और तब से वह मायके में रह रही थी. मासूम राम अपने पिता ललित के पास ही रह गया था. बच्चे की किसी बीमारी को लेकर भी घर में तनाव था, जिसने इस विवाद को और बढ़ा दिया. जब कई दिन तक मंजू की बात अपने बेटे से नहीं हुई तो उसे शक हुआ. पुलिस में शिकायत करने पर इस मामले का खुलासा हुआ.
नाना ने दर्ज की शिकायत
घटना की सूचना मृतक बच्चे के नाना हरफूल सैनी ने पुलिस को दी. हरफूल ने अपनी बेटी के ससुराल में हुई इस वारदात की जानकारी मिलने पर तुरंत भांडारेज पुलिस थाने में ललित सैनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ललित को हिरासत में लिया और बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गुरुवार देर रात तक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें बोरवेल में बच्चे के शव को निकालने के प्रयास में जुटी थी. भांडारेज थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि शुरुआत में ललित ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने दावा किया कि उसने अपने बेटे को अपनी बहन और भाई के पास छोड़ दिया था. हालांकि, सख्त पूछताछ के बाद ललित टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल की.
फेंक दिया बोरवेल मेंउसने बताया कि उसने बच्चे की हत्या कर शव को बोरवेल में फेंक दिया और ऊपर से मिट्टी व घास-फूस डाल दी. पुलिस ने बोरवेल की जांच शुरू की और रेस्क्यू ऑपरेशन में JCB मशीनों का उपयोग किया गया. बच्चे की लाश को निकाल लिया गया है. यह घटना दीपोला गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गई है.
Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
Location :
Dausa,Rajasthan
homerajasthan
बीवी को हर दिन पीटता था पति, चली गई मायके, बेटे पर बाप ने उतार दी हैवानियत!