IPL Auction : कभी फ्रेंचाइजी के थे चहेते, लगी थी करोड़ों की बोली, अब तरस सकते हैं खरीदार को!

नई दिल्ली.आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होना है. इस अहम टूर्नामेंट के लिए इस साल कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 830 भारतीय और 336 विदेशी हैं. माना जा रहा है कि वर्ल्डकप 2023 में अपने प्रदर्शन से चकाचौंध बिखरने वाले रचिन रवींद्र,गेराल्ड कोएट्जी और दिलशान मधुशंका जैसे प्लेयर्स पर इस बार फ्रेंचाइजी बड़ा दांव लगा सकती हैं. दूसरी ओर, कुछ ऐसे प्लेयर भी हैं जिन्होंने कुछ सीजन पहले टूर्नामेंट में अपनी करोड़ों रुपये की कीमत से सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन इस बाद में इस प्रदर्शन बरकरार नहीं रख पाए. इन प्लेयर्स को इनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है.
टूर्नामेंट के पिछले सीजन में कमजोर या औसत प्रदर्शन इन प्लेयर्स को रिलीज किए जाने का कारण है. माना जा रहा है कि इन. प्लेयर्स को इस बार या तो कम मिलेगी या ये अनसोल्ड भी रह सकते हैं.
IND vs SA: रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल कब भरेंगे साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान, दीपक चाहर पर संशय बरकरार
WPL 2024 Auction: 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, इन टीमों में लगेगी होड़, एक भारतीय शामिल
नजर डालते हैं ऐसे प्लेयर्स पर
जयदेव उनादकट : बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को एक समय आईपीएल के स्टार बॉलर का रुतबा हासिल था और टीमें इसे अपने पाले में खींचने के लिए बेताब रहती थीं. उनादकट आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बिकने वाले प्लेयर्स में से रहे हैं.इनका शीर्ष प्रदर्शन आईपीएल 2017 में सामने आया था जब इन्होंने इस सीजन में 24 विकेट लिए थे.इसके अगले सीजन में राजस्थान ने इन पर ऊंची बोली लगाते हुए 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा.हालांकि बाद में वे प्रदर्शन के इस स्तर को बरकरार नहीं रख पाए और उनकी कीमत गिरती गई.आईपीएल 2023 में वे लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम से जुड़े हुए थे जिसने 50 लाख में उन्हें खरीदा था.वे केवल तीन मैच ही खेले और कोई विकेकट हासिल नहीं कर पाए थे.उन्हें अब रिलीज कर दिया गया है.
Zimbabwe vs Ireland, 1st T20: टी20 में रोमांच की सारी हदें पार… आखिरी गेंद पर हुआ फैसला, रजा बने ‘सिकंदर’
मनीष पांडे : एक समय भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे मनीष पांडे पर आईपीएल 2018 के सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपये की बड़ी राशि का दांव लगाया था. 2021 सीजन तक वे इसी टीम से खेले. 2022 में कोलकाता और पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सदस्य रहे.2020 के सीजन में 425 रन बनाने वाले पांडे की प्रदर्शन में गिरावट के कारण ब्रांड वैल्यू गिरती गई. दिल्ली ने उन्हें 2.40 करोड़ की राशि में खरीदा था लेकिन पिछले सीजन में 10 मैचों की 9 पारियें में महज 160 रन ही बना पाए.इस कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया है. :
कमलेश नागरकोटी : 23 वर्ष के कमलेश नागरकोटी वर्ष 2018 में अंडर 19 वर्ल्डकप चैंपियन बनी भारतीय जूनियर टीम के अहम सदस्य रह चुके हैं.इस टूर्नामेंट में 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके खूब चर्चा बटोरी थी.इसी कारण आईपीएल के 2018 के सीजन में हाथों हाथ लेते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने इन पर 3.20 करोड़ रुपये का ऊंचा दांव लगाया था लेकिन चोटिल होने के चलते अब तक कुल 12 मैच (5 विकेट) ही खेल पाए हैं . प्रदर्शन भी कोई खास नहीं रहा. 2022 और 2023 के सीजन में दिल्ली की टीम के सदस्य (1.10 करोड़) थे. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है.
ओडेन स्मिथ : गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में समान रूप में माहिर स्मिथ पर किंग्स इलेवन पंजाब ने 2022 के सीजन में छह करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए.उनकी ब्रांड वैल्यू में गिरावट आई और 2023 के आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस ने महज 50 लाख रुपये में बिके.GT ने भी इन्हें रिलीज कर दिया है.
.
Tags: IPL 2024, IPL Auction, Jaydev unadkat, Manish pandey
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 08:27 IST