1 जुलाई से 27 सितंबर तक रींगस होते हुए चलेगी टनकपुर-दौराई त्रि साप्ताहिक ट्रेन, रेलवे ने जारी किया गाड़ी का शेड्यूल-tanakpur-daurai-tri-weekly-train-will-run-via-ringas-from-1-july-to-27-september-railway-has-released-the-schedule

जयपुर ग्रामीण. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक जुलाई से 27 सितंबर तक (39 ट्रिप) टनकपुर-दौराई (अजमेर) टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई (अजमेर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से 27 सितंबर तक (39 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 05098 दौराई (अजमेर)-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो जुलाई से 28 सितंबर तक (39 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.45 बजे टनकपुर पहुंचेगी.
रास्ते में यह ट्रेन खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., चन्दौसी जं, मुरादाबाद, गजरौली, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा व किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में एक सैकण्ड एसी, तीन थर्ड एसी, सात द्वितीय शयनयान, पांच साधारण श्रेणी, दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.
टनकपुर से रवाना होकर सुबह 09.35 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगीगाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई (अजमेर) त्रि-साप्ताहि क स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 18.25 बजे टनकपुर से रवाना होकर 08.54 पर नीमकाथाना स्टेशन आएगी और 08.56 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 09.23 बजे श्रीमाधोपुर पहुंचेगी और 09.25 बजे प्रस्थान करेगी।
रींगस स्टेशन पर ट्रेन 09.35 बजे आएगी और 09.40 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 05098 दौराई (अजमेर)-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो जुलाई से 28 सितंबर तक (39 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर रींगस स्टेशन पर 18.50 बजे आएगी और 18.55 बजे प्रस्थान करेगी.
श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ट्रेन 19.05 बजे आएगी और 09.07 बजे प्रस्थान करेगी। नीमकाथाना स्टेशन पर ट्रेन 19.45 बजे पहुंचेगी और 19.47 बजे प्रस्थान करेगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 16:18 IST