Temperature of 10 cities in Rajasthan is above 47 degrees, Meteorological Department has issued a three-day heat wave alert in 17 cities

जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी और तेज लू का दौर लगातार जारी है. रविवार कोप्रदेश के 10 शहरों का तापमान 47 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं फलौदी में तापमान 50 से घटकर 49.8 डिग्री हो गया, लेकिन बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, फतेहपुर, जयपुर सहित अन्य शहरों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बाड़मेर का पारा इस सीजन में पहली बार 49 डिग्री पर पहुंचा.
इन शहरों का तापमान सर्वाधिक रहाफलौदी में 49.8 डिग्री, बाड़मेर में 49.0 डिग्री, बीकानेर में 48.6 डिग्री, जैसलमेर में 48.5 डिग्री, फतेहपुर में 48.4 डिग्री, सांगरिया में 48.3 डिग्री, गंगानगर में 47.8 डिग्री, चूरू में 47.6 डिग्री, पिलानी में 47.4 डिग्री, कोटा में 47.1 डिग्री, जोधपुर में 46.4 डिग्री, जयपुर में 45.6 डिग्री, अजमेर में 46.2 डिग्री, भीलवाड़ में 46.0 डिग्री, धौलपुर में 46.3 डिग्री, करौली में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगामौसम विभाग के अनुसार आज भी भीषण गर्मी और प्रचंड लू के हालात रहेंगे. प्रदेश के 17 शहरों में लू का अलर्ट है. अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर और जोधपुर जिले में प्रचंड लू का रेड अलर्ट जारी तो धौलपुर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर में लू का ऑरेंज अलर्ट है.
Cylone Remal: रेमल तूफान ने लिया विकराल रुप, बिहार के इन जिलों पर पड़ेगा असर
विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. 29 मई से पूर्वी राजस्थान और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान में 2 से 3 डिग्री तापमान गिरने की संभावना है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 08:40 IST