Rajasthan
The common man should get free education, medical etc | आमजन को शिक्षा, चिकित्सा आदि निशुल्क मिले, भ्रष्टाचार खत्म हो, यह हमारे मुद्दें : अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी

जयपुरPublished: Oct 13, 2023 10:46:01 pm
राजस्थान आमजन मोर्चा के घटक दल अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान में चुनावी बिगुल बजा दिया है।
जयपुर। राजस्थान आमजन मोर्चा के घटक दल अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान में चुनावी बिगुल बजा दिया है। इसके लिए उन्होंने चुनाव चिन्ह बांसुरी को लॉन्च किया। साथ ही जयपुर में एक बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार कतरे हुए अपने एजेंडे बताए।