Rajasthan
देश के पहले राष्ट्रपति को भाता था भरतपुर के मावा-मिश्री के लड्डूओं का स्वाद

राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना का नाम आये और मावा-मिश्री के लड्डूओं की चर्चा नहीं हो भला ऐसा कैसे हो सकता है.बृज क्षेत्र की समीपता के चलते ठाकुरजी को लगने वाले माखन-मिश्री भोग के चलते यहाँ के हलवाईयों ने इसका एक नया वर्जन तैयार किया और जिसको नाम दिया गया मावा-मिश्री के लड्डू.