Used to collect gold from saudi and take it out in UP found gold worth Rs 25 lakh this is how they arrested | विदेश में सोना खाकर UP में निकालता था बाहर, 25 लाख का गोल्ड मिला, ऐसे हुआ गिरफ्तार

नई दिल्लीPublished: Jan 22, 2024 08:43:31 pm
क्राइम ब्रांच ने सोने की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वे 400 ग्राम सोने को गोलियों के रूप में पेट में डालकर सऊदी अरब से लाए थे।
तस्करी का एक बेहद हैरान करने वाला सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोने की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों 400 ग्राम सोने को गोलियों के रूप में पेट में डालकर सऊदी अरब से लाए थे और जिला रामपुर लेकर जा रहे थे। दोनों तस्करों को गाजियाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके पेट से सोना बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है। सोने की कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है। इन दोनों में से एक आरोपी पहले भी करीब छह बार गल्फ देशों से इसी तरीके से सोना ला चुका है। सोना निकालने के बाद इनको जेल भेजी जायेगी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रामपुर में टांडा क्षेत्र के नदीम और फुजैल हैं। नदीम बीते कई साल से सोना तस्करी के काम में लगा हुआ है, जबकि, फुजैल रामपुर में ही बिरयानी का ठेला लगाता है।