धनतेरस का दीया बना काल, दीवाली पर घर का निकल गया दिवाला!
दिवाली समृद्धि का त्योहार है. माता लक्ष्मी के आगमन से पहले घरों में धनतेरस की पूजा की गई. जोधपुर में एक परिवार ने भी माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए धनतेरस की पूजा की थी. लेकिन इसके बाद उनसे एक बड़ी गलती हो गई. घर में दीपक जलाने के बाद घर के लोग बाहर चले गए. जब लौटे तो घर के बाहर भीड़ लगी थी. उनका पूरा घर जलकर राख हो गया था.
घटना घोड़ों का चौक से आगे सोजतिया घांचियों का बास के पास की है. यहां एक मकान की पहली मंजिल पर लोगों को अचानक धुआं निकलते दिखा. जब तक दमकल वहां आती, पूरा का पूरा फ्लोर जल गया. घर काफी संकरी गली में था. ऐसे में आग तक पहुंचने में दमकल को काफी मशक्क्त करनी पड़ी. आसपास भीड़-भाड़ का क्षेत्र था. इस कारण वहां हड़कंप मच गया.
दीया जलाना पड़ा महंगाघटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर बाजार थाने के एसआई गोविंदराम ने बताया कि आग धनतेरस पूजा के दीये से लगी थी. घरवालों ने शाम को पूजा की थी और इसके बाद काम के सिलसिले में बाहर चले गए. इसी दीये ने अपने पास के परदे को चपेट में लिया और फिर देखते ही देखते पूरा घर जल कर राख हो गया. घर में रखे बिस्तर और पलंग तक जल गए.
तंग गली बनी कालघर से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल को खबर की. लेकिन घर काफी संकरी गली में स्थित था. इस वजह से दमकल को घर तक पहुंचने में काफी समय लग गया. जब तक आग बुझाई गई, तब तक घर का ज्यादातर सामान जल गया था.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 11:00 IST