The sarpanch was asking for Rs 3 lakh instead of signing the bill | बिल पर साइन करने के बदले सरपंच मांग रहा था 3 लाख रुपए, वीडीओ ने रंगे हाथ पकड़वाया
जयपुरPublished: Mar 14, 2023 10:41:36 pm
झालावाड़ जिले की बकानी पंचायत समिति के देवनगर में निर्माण कार्य के बिलों पर साइन करने के बदले सरपंच खुद ग्राम विकास अधिकारी [वीडीओ] से सात प्रतिशत कमीशन के रूप में 3 लाख 22 हजार रुपए मांग रहा था। मांग से परेशान होकर ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच को अपने ही घर पर 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते एसीबी से रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया।
बिल पर साइन करने के बदले सरपंच मांग रहा था 3 लाख रुपए, वीडीओ ने रंगे हाथ पकड़वाया,बिल पर साइन करने के बदले सरपंच मांग रहा था 3 लाख रुपए, वीडीओ ने रंगे हाथ पकड़वाया
जयपुर। झालावाड़ जिले की बकानी पंचायत समिति के देवनगर में मंगलवार को अनूठा मामला सामने आया। यहां निर्माण कार्य के बिलों पर साइन करने के बदले सरपंच खुद ग्राम विकास अधिकारी से सात प्रतिशत कमीशन के रूप में 3 लाख 22 हजार रुपए मांग रहा था। मांग से परेशान होकर ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच को अपने ही घर पर 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते एसीबी से रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया। एसीबी सरपंच से पूछताछ कर रही है।