National

Punjab Nikay Chunav Result Live: आप, कांग्रेस, शिअद या बीजेपी? पंजाब के गांवों में किसकी धाक, थोड़ी देर में आएगा रिजल्ट

Last Updated:December 17, 2025, 07:53 IST

Punjab Local Body Election Results Live: पंजाब में ब्लॉक समिति की कुल 2682 सीटों और जिला परिषद की 342 सीटों के नतीजे थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे. इस बार वहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का विपक्षी कांग्रेस, शिरोमण…और पढ़ेंLIVE: आप, कांग्रेस, शिअद या बीजेपी? पंजाब निकाय चुनाव में किसकी धाक, आज रिजल्ट

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजे आज थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे.

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजे आज थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे. यहां सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी, जिस पर पूरे राज्य की सियासी नजरें टिकी हुई हैं. इन चुनावों को ग्रामीण राजनीति की दिशा तय करने वाला अहम मुकाबला माना जा रहा है.

इस बार पंजाब में ब्लॉक समिति की कुल 2682 सीटों और जिला परिषद की 342 सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे. ब्लॉक समिति की सीटों पर 8314 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि जिला परिषद की सीटों के लिए 1265 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. इस तरह दोनों चुनावों में कुल 9579 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे. इनमें से 196 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, जिन्हें बिना मतदान के ही जीत मिली.

रविवार को हुए मतदान में कुल 48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान के दौरान कई जगहों पर तनावपूर्ण हालात जरूर देखने को मिले. कुछ इलाकों से पथराव और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं, लेकिन कहीं भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई.

December 17, 202507:53 IST

कांग्रेस विधायक का गुरदासपुर में फर्जी वोट डलवाने का आरोप

गुरदासपुर जिले के चनहिया गांव में कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने एक पीठासीन अधिकारी पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि वहां तैनात महिला कर्मचारियों ने भी इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद संबंधित अधिकारी को हटा दिया गया. मामले की जानकारी उपायुक्त और चुनाव आयोग को दी गई, जिसके बाद जांच कराई गई.

December 17, 202507:28 IST

Punjab Nikay Chunav Result Live: कांग्रेस, आकाली का AAP पर सरेआम धांधली का आरोप

Punjab Local Body Election Results Live Updates: पंजाब के जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में विपक्षी दलों कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस और अकाली दल का कहना है कि चुनावों में सरेआम धांधली हुई और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. विपक्ष ने राज्य चुनाव आयोग पर भी निष्पक्ष चुनाव कराने में विफल रहने का आरोप लगाया.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने दावा किया कि मुक्तसर जिले के बबनिया गांव में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर बूथ कैप्चरिंग की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक के इशारे पर मतदान एजेंटों को जबरन बाहर निकाल दिया गया. वड़िंग ने इस मामले में मुक्तसर के एसएसपी से बात की और राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. शिरोमणि अकाली दल ने भी इसी गांव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर आयोग को शिकायत सौंपी.

Location :

Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh

First Published :

December 17, 2025, 07:25 IST

homepunjab

LIVE: आप, कांग्रेस, शिअद या बीजेपी? पंजाब निकाय चुनाव में किसकी धाक, आज रिजल्ट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj