106 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन टनल में घुसते ही हो गई गायब, किसी तरह बचे 2 पैसेंजर, आज तक बनी हुई है मिस्ट्री
हाइलाइट्स
104 यात्रियों सहित एक नई नवेली ट्रेन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई1911 में 106 यात्रियों के साथ चली ट्रेन का आज तक पता नहीं चल सकारोम से तली ट्रेन टनल में घुसी तो जरूर, लेकिन उससे बाहर नहीं निकली
Mysterious Train Accident: दुनिया में रहस्यमयी घटनाएं होती रहती हैं. कभी समुद्र में जा रहा पूरा का पूरा जहाज लापता हो जाता है. तो कभी आसमान में उड़ता हवाई जहाज गायब हो जाता है. लेकिन इस तरह की घटनाएं केवल हवा और पानी में नहीं हुई हैं. बल्कि एक बार रेल के साथ भी ऐसा हादसा हो चुका है. आज हम आपको एक ऐसी रेल के बारे में बताने जा रहे हैं. 104 यात्रियों सहित एक नई नवेली ट्रेन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई. ट्रेन से अचानक बाहर आकर गिरे दो यात्रियों का बचना भी आज तक रहस्य ही बना हुआ है. साल 1911 में स्टाफ समेत 106 यात्रियों के साथ चली ट्रेन आज तक अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच सकी है. किसी को नहीं पता चल पाया कि आखिर यह ट्रेन कहां चली गई. ट्रेन में सवार 104 लोगों को क्या हुआ? जानकारियां तो कई सामने आईं, लेकिन हकीकत आज तक सामने नहीं आ पायी है.
ये भी पढ़ें- Explainer: क्या होता है मोस्ट फेवर्ड नेशन, स्विट्जरलैंड ने भारत का यह दर्जा क्यों वापस लिया
इटली की है यह घटनापूरा वाकया यह है कि 1911 में इटली की राजधानी रोम के एक स्टेशन से एक नई नवेली ट्रेन अपने ट्रॉयल रन के लिए रवाना हुई. यह नई ट्रेन इटली की कोच और इंजन बनाने वाली कंपनी जेनटी (Zanetti) ने तैयार की थी. उसके डिब्बों से लेकर इंजन तक सब नया था. ट्रायल के लिए होने वाली ट्रेन की इस यात्रा के लिए कंपनी ने लोगों को मुफ्त में घूमने का निमंत्रण दिया था. इसके लिए अखबारों में विज्ञापन दिए गए थे. ट्रायल के लिए रेल कर्मचारियों के साथ 106 लोग ट्रेन में सवार हुए. कुछ ही मिनट में ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली. ट्रेन रेलवे की एक टनल से गुजरने वाली थी. ट्रेन टनल में घुसी तो जरूर, लेकिन उससे बाहर नहीं निकली. ट्रेन अगले स्टेशन पर पहुंची ही नहीं. जबकि वहां से बैठने वाले अन्य यात्री इंतजार करते रहे. लेकिन ट्रेन टनल में घुसने के बाद कहां गायब हो गई, किसी को कुछ पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें- Explainer: अब तक 4 जजों के खिलाफ लाया जा चुका है महाभियोग, जानें क्या रहा उसका रिजल्ट
आज तक नहीं मिला सुरागइस ट्रेन की तलाश 113 साल से ज्यादा समय से की जा रही है. लेकिन वो ऐसी गायब हुई कि आज तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वैज्ञानिकों ने ट्रेन से बाहर गिरे दोनों लोगों के बयानों के आधार पर काफी पड़ताल की, लेकिन इस घटना के रहस्य से पर्दा उठाने में उन्हें कामयाबी नहीं मिल पायी. रहस्यमयी तरीके से गायब होने के बाद ट्रेन में सवार दो यात्री टनल के बाहर पड़े हुए मिले थे. इन बचे हुए दो में से एक यात्री ने बताया कि ट्रेन को एक टनल से होकर अगले स्टेशन पहुंचना था. लेकिन, ट्रेन टनल में घुसते ही लापता हो गई. एक यात्री तो इतना बदहवास था कि वह कुछ बता ही नहीं पाया. लेकिन, दूसरे यात्री ने बताया कि जब ट्रेन टनल के पास पहुंची तो उसमें से रहस्यमयी धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा था. इसके बाद दोनों यात्री घबराकर ट्रेन से कूद गए. उनके देखते-देखते ट्रेन टनल में गई और फिर कभी वापस बाहर ही नहीं आई.
ये भी पढ़ें- कौन हैं वो माइंड गुरु जिन्होंने डी गुकेश को बना दिया वर्ल्ड चेस चैंपियन, भारत के साथ पहले भी कर चुके हैं काम
कई तरह के किए गए दावेट्रेन को लेकर दुनियाभर में कई तरह की कहानियां चलती रहीं. कुछ लोग कहते हैं कि इस ट्रेन ने टाइम ट्रैवल किया और वो गायब होकर किसी दूसरी दुनिया में पहुंच गई. हालांकि, अब तक वैज्ञानिकों को गायब हुई ट्रेन का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं, कुछ साल बाद कई लोगों ने दावा किया कि इस ट्रेन के कुछ हिस्से रूस, यूक्रेन और जर्मनी में मिले थे. हालांकि, इसके ठोस सबूत किसी के पास नहीं हैं. कुछ लोगों ने ट्रेन के मेक्सिको में होने का भी दावा किया.
ये भी पढ़ें- Explainer: जानिए कितने तरह के होते है कुंभ, क्या है महा, अर्ध और पूर्ण कुंभ में अंतर
क्या टाइम ट्रैवल की बात सही?कुछ लोग कहते हैं कि ट्रेन टाइम ट्रैवल कर अपने समय से 71 साल पीछे चली गई. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि सुरंग में गायब होने वाली ट्रेन 1840 में मेक्सिको जा पहुंची थी. इसकी वजह से इस ट्रेन को लोग भूतिया ट्रेन भी कहने लगे. मेक्सिको की एक डॉक्टर ने दावा किया कि उनके अस्पताल में 104 लोगों को रहस्यमयी तरीके से भर्ती कराया गया, लेकिन सभी पागल हो चुके थे. महिला के मुताबिक, उनका कहना था कि सभी अस्पताल तक एक ट्रेन से पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप से कितनी मोटी कमाई करते हैं मेजबान देश, 2 साल पहले कतर को हुआ कितना फायदा
बचे यात्री ने क्या बतायाट्रेन से किसी तरह बचने वाले दोनों यात्री भी साफ तौर पर नहीं बता पाए कि वे बाहर कैसे आ पाए. उन्होंने ये भी बताया कि ट्रेन के अंदर गाढ़ा सफेद धुआं भरना शुरू हो गया था. बाद में उस टनल को पूरी तरह बंद कर दिया गया. इस हैरतअंगेज घटना के बाद ट्रेन गायब होने का रहस्य गहराता चला गया. कई लोगों के मुताबिक, ट्रेन को किसी पारलौकिक ताकत ने जकड़ लिया और वे टाइम ट्रैवल करते हुए भूतकाल में पहुंच गए. हकीकत यह है कि ये मिस्ट्री आज भी पहेली बनी हुई है.
Tags: Passenger trains, Train accident
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 16:17 IST