महिला ने चंद हजार में कर ली करोड़ों की कमाई, जीती थी लग्जरी लाइफ, तरीका जान भौंचक रह गई पुलिस – fake Lady Sub inspector Anju Sharm used to live Luxurious life earns crores rupees churu police got shocked to know modus operandi bizarre news
चूरू. राजस्थान पुलिस ने एक फर्जी महिला थानेदार को गिरफ्तार किया है. महिला खुद को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बताकर तीन साल से दिल्ली, जयपुर, हरियाणा में सुविधा ले रही थी. पुलिस ने बताया कि चूरू जिले की साहवा थाना पुलिस ने देवगढ़ निवासी अंजू शर्मा को गिरफ्तार किया है जो खुद को दिल्ली पुलिस में थानेदार बताती थी. महिला 12वीं पास है. बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी का भी महिला पर आरोप है. पुलिस को महिला के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड मिला. मोबाइल में दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने फोटो और वीडियो मिले हैं. महिला ने चंद हजार रुपये खर्च करके वर्दी खरीदी और करोड़ों रुपये की काली कमाई कर डाली.
पुलिस जांच में सामने आया कि फर्जी थानाधिकारी महिला आलीशान जीवनयापन करती थी. फर्जी थानेदार बनकर चूरू, हनुमानगढ, फतेहाबाद, सिरसा, पानीपत के कए युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी में भर्ती का झांसा देकर करोड़ों रूपये ठग चुकी है. तारानगर डीएसपी रोहित सांखला ने बताया कि गिरफ्तार अंजू शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले तीन साल से दिल्ली में रहकर अपने निश्तेदारों, परिवारजनों, पड़ोसीयों को दिल्ली पुलिस में और अन्य जगहों पर सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम करोड़ों रपये की ठगी कर चुकी है. ग्राम बनड़ा के महावीर सिंह ने साहवा पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि अंजू शर्मा निवासी देवगढ़ ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर नौकरी देने के नाम 12.93 लाख रुपये ठग लिए.
सिर्फ कैश में ही पेमेंट करते थे बाप-बेटे, जेब में डालकर चलते थे 500-500 के नोट, शॉकिंग थी रईसी की वजह
चुरू एसपी जय यादव ने बताया कि सूचना मिली कि देवगढ़ निवासी अंजू शर्मा पिछले काफी समय से खुद को दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर बताकर ‘वीवीआईपी’ के तौर पर सुविधा ले रही है और बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी में भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठती है.
उन्होंने कहा, ‘सूचना पुख्ता होने पर अंजू शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने कबूल किया गया कि उसने अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बताया था कि वह तीन साल से दिल्ली में रह रही है. दिल्ली पुलिस में थानेदार है. उसने लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने की बात भी स्वीकार की है.’
पूर्व IG डीके पांडा के साथ हो गया खेला, लुटा बैठे 381 करोड़! राधा बनकर आए थे चर्चा में, जानें पूरा मामला
बयान के अनुसार एक युवक अर्जुन लाल ने आरोपी युवती के खिलाफ दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 12.93 लाख रुपये ठगने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags: Bizarre news, Churu news, Rajasthan news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 23:09 IST