Tech

दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर MrBeast की कमाई का खुल गया राज, खुद बताया- कैसे बनाया $700 मिलियन का साम्राज्य – world biggest youtuber MrBeast how made 700 million dollors youtube se kamai kaise karen in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:April 30, 2025, 08:20 IST

दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर MrBeast ने अपने $700 मिलियन यूट्यूब साम्राज्य का ‘सीक्रेट’ बताया है. अगर आप भी तेजी से सब्सक्राइबर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो ये जानना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. खुल गया MrBeast की कमाई का राज, खुद बताया- कैसे बनाया $700 मिलियन का साम्राज्य

MrBeast ने यूट्यूब से कैसे कमाए 700 म‍िल‍ियन डॉलर

हाइलाइट्स

MrBeast ने $700 मिलियन का यूट्यूब साम्राज्य बनाया.वायरल होने के लिए अलग और अनोखा कंटेंट बनाएं.पर्पल काऊ इफेक्ट से वीडियो को यादगार बनाएं.

नई द‍िल्‍ली. जिमी डोनाल्डसन, जिन्हें आप MrBeast के नाम से जानते हैं, वो दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले YouTube चैनल के मालिक है. MrBeast ने शायद इन्फ्लुएंसर सफलता का फॉर्मूला खोज लिया है. उनकी खोज का मतलब है कि कुछ ही लोग उनकी सफलता के स्तर को दोहरा पाएंगे. एक ऐसी दुनिया में जहां लोग और बिजनेस विभिन्न प्लेटफार्मों पर वायरल कंटेंट बनाने की कोशिश कर रहे हैं, डोनाल्डसन ने अपनी 15 साल की वीडियो बनाने की करियर में देखा कि इस शोर में से अलग दिखना अब और भी मुश्किल हो गया है.

डोनाल्डसन, जिनकी अनुमानित संपत्ति $85 मिलियन है और जिनके पास कई वेंचर्स, परोपकारी प्रोजेक्ट्स और एक Amazon TV सीरीज है, एक सफल डिजिटल क्रिएटर का अच्‍छा उदाहरण हैं. Business Insider के अनुसार, डोनाल्डसन अब $700 मिलियन की एक साम्राज्य के राजा हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने जल्दी ही समझ लिया था कि वायरलिटी हासिल करने के लिए ऐसा कंटेंट बनाना जरूरी है जो बाकी सब से काफी अलग हो. डोनाल्डसन ने खुद अपनी कामयाबी का राज बताया है. अगर आप यूट्यूबर हैं तो इसे फॉलो कर सकते हैं.

वीड‍ियो को दें purple cow effectआपके मन में सबसे पहले ये सवाल आया होगा क‍ि ये पर्पल काऊ इफेक्‍ट है क्‍या? एक “डायरी ऑफ ए सीईओ” पॉडकास्ट में, डोनाल्डसन ने कहा क‍ि वायरल होने के लिए, आपको कुछ ऐसा करना होगा जो पहले कभी नहीं किया गया हो. अगर आप सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं और एक गाय देखते हैं, तो किसे परवाह है? यह तो बस एक गाय है. लेकिन अगर आप सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं और एक बैंगनी गाय देखते हैं, तो आपने ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा और यह कुछ ऐसा है जिसकी आप उम्मीद नहीं कर रहे थे. आप कहेंगे, ‘ओ माय गॉड!’ आप अपने दोस्त को इसके बारे में बताएंगे. आप इसे याद रखेंगे. शायद आप इसे हर कुछ सालों में याद करेंगे: ‘क्यों वहां एक बैंगनी गाय थी?’”

आप इसी तरह के विचारों पर भी वही दृष्टिकोण अपना सकते हैं. जब आप सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के लिए स्क्रॉल कर रहे होते हैं, तो कई बार आपको वही पुरानी चीजें दिखती हैं. आप उन्हें स्क्रॉल करके आगे बढ़ जाते हैं और फिर कभी उनके बारे में नहीं सोचते. जैसे सड़क के किनारे खड़ी गाय को देखकर आप आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन फिर कुछ ‘पर्पल काउ’ जैसे विचार होते हैं, जो आपको चौंका देते हैं. जैसे, ‘ये क्या है? मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. मुझे इसे क्लिक करना ही होगा, वरना मैं आज रात सो नहीं पाऊंगा. डोनाल्डसन के अनुसार यूट्यूब का कंटेंट भी कुछ ऐसा ही होना चा‍ह‍िए.

आसान नहीं है, पर करना होगाडोनाल्डसन ने बताया क‍ि उस पर्पल काऊ इफेक्ट को पाने के लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा जो पहले कभी नहीं किया गया है. और अगर कुछ पहले कभी नहीं किया गया है, तो आमतौर पर एक कारण होता है – क्योंकि यह बहुत कठिन है. आपको खुद को बहुत कठिन, जटिल, कठोर मूल समस्याओं से नाराज न होने और वास्तव में उनकी ओर भागने के लिए प्रशिक्षित करना होगा. क्योंकि वे ऐसे हैं जिनमें पर्पल काऊ इफेक्ट अधिक होता है. जहां लोगों को इसे देखना ही पड़ता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 30, 2025, 08:20 IST

hometech

खुल गया MrBeast की कमाई का राज, खुद बताया- कैसे बनाया $700 मिलियन का साम्राज्य

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj