‘तुम्हारी बेटी के शरीर में एक भयानक आत्मा है…’ तांत्रिक बना हैवान, लड़की के घर वालों से कहा- इसके में भूत है
बीकानेरः राजस्थान के बीकानेर में अंधविश्वास के नाम पर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक तांत्रिक ने लड़की को गर्म लोहे से दाग दिया. आरोपित तांत्रिक आत्मा भगाने के नाम पर लड़की के साथ हैवानियत करता रहा. उसने लड़की के परिजनों को विश्वास दिलाया था कि उनकी बेटी के शरीर में भूत घुस चुका है. तांत्रिक पर पीड़िता के साथ मारपीट करने का आरोप है. वहीं बुरी तरह से घायल छात्रा को इलाज के लिए नोखा अस्पताल ले जाया गया.
तांत्रिक ने परिवार से झाड़-फूंक के चक्कर में हजारों रुपये पीड़ित परिवार से वसूल लिए. यह पूरी घटना जिले के कक्कू गांव की है. पीड़ित लड़की के पिता ने तांत्रिक देवीसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं शिकायत सामने आने के बाद पांचू थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
वहीं राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक दिव्यांग युवक का पेड़ पर लटका हुआ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. एक हाथ से दिव्यांग यह युवक मजदूरी करता था और ट्रैक्टर भी चलाता था. देर रात किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर यह अपने घर पर लौटा था. धमोतर थाने के जांच अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि मोबाइल के जरिए सूचना मिली कि बीलिया रुंडी गांव में एक दिव्यांग युवक का शव बबुल के पेड़ पर लटका हुआ है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गांव का ही रहने वाला अनिल मीणा अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित बबुल के एक पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ था, जिसकी मौत हो चुकी थी.
पूछताछ में सामने आया कि अनिल एक हाथ से दिव्यांग था और ट्रैक्टर चला कर और मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था. अपनी मां के साथ रह रहा यह युवक रात्रि में पास ही के गांव खेरिया दूज में किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से वापस लौटा था. सुबह जब इसकी मां हुड़की बाई घर से बाहर निकली तो बबुल के पेड़ पर इसको लटका हुआ देखा. मृतक के तीन भाई और भी हैं, जिनको सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाने के बाद नीचे उतरवाया. जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया. जांच अधिकारी ने बताया कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 08:43 IST