Entertainment
पिता के अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, आज अरबों में है नेटवर्थ

Farah Khan Movies : हम जिन फिल्म स्टार की बात कर रहे हैं, उनकी गिनती सबसे अमीर निर्देशकों में होती है. दीपिका पादुकोण को स्टार बनाने में उनका बड़ा रोल है. वे आजकल अपने व्लॉक से सबका ध्यान खींच रही हैं. वे सितारों के बीच अपने मजाकिया स्वभाव के लिए मशहूर हैं, लेकिन उनके लिए जिंदगी कभी फूलों का सेज नहीं थी. उन्हें आर्थिक तंगी के चलते कभी परिवार के साथ स्टोर रूम में 6 साल गुजारने पड़े थे. गरीबी इतनी थी कि पिता के अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे.