बॉक्स ऑफिस पर मचा ‘सरकटे का आतंक’, वर्ल्डवाइड ‘स्त्री 2’ ने की बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई, मेकर्स हुए मालामाल
नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने कब्जा कर लिया है. मूवी पिछले 5 दिनों से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हर दिन ‘स्त्री 2’ का कलेक्शन डबल डिजिट में हो रहा है. विदेशों में भी श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म का डंका बज रहा है. फिल्म ने बहुत कम समय में 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘स्त्री 2’ वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ के बीच ‘स्त्री 2’ ऑडियंस की पहली पसंद बन गई है. फिल्म डराती भी है और लोगों को खूब हंसा भी रही है. यही वजह है कि ‘स्त्री 2’ का बिजनेस हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर की ऑडियंस इस मूवी पर अपना प्यार लुटा रही है. अब ‘स्त्री 2’ की वर्ल्डवाइड कमाई के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं.
‘स्त्री 2’ ने वर्ल्डवाइड छाप डाले 322 करोड़सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने दुनियाभर में 322 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया है. लाइव मिंट के अनुसार, ‘स्त्री 2’ को मेकर्स ने 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है. इस तरह से देखा जाए तो अब तक फिल्म अपनी लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. वैसे अभी फिल्म की रिलीज को सिर्फ 5 दिन हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ के आंकड़े को आसानी से छू लेगी.