पड़ेगी चिलचिलाती धूप, दिन में होगा पसीना, चंद दिनों की है ये कंपकपी, मौसम विभाग का अलर्ट

हाइलाइट्स
मौसम को लेकर चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.इस साल जनवरी से मार्च तक तापमान औसत से ज्यादा गर्म रह सकता है.मौसम विभाग ने बताया कि 2024 के कई 123 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा.
नई दिल्ली. पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ये ठंड 15 दिसंबर के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है. पूरे देश में ठंड के मात्र 15 दिन ही हुए हैं. अनुमान के विपरीत दिसंबर का आधा महीना ज्यादा गर्म रहा. ठंड की इंतजार होती रही. अब फिर से मौसम विभाग ने हैरान करने वाला अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि जनवरी से गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा. पूर्वानुमान ने बताया कि जनवरी से मार्च तक महीना अपेक्षाकृत ज्यादा गर्म महसूस होगा. आईएमडी की पूर्वानुमान मानें तो 2024 के अधिकांश महीने 123 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहे. मौसम विभाग ने बताया कि साल के आखिरी के तीन महीने (अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) काफी गर्म रहे. वहीं, अक्टूबर अकेले 123 साल का सबसे गर्म रही.
मौसम विभाग ने जनवरी के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों और बिहार जैसे पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में औसत न्यूनतम (रात) तापमान “सामान्य से ऊपर” (गर्म) रहने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में तापमान सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है. मौसम विभाग की अलर्ट को माने तो देश के अधिकांश हिस्सों में जनवरी से मार्च तक तापमान समान्य से गर्म रह सकता है.
जनवरी में बारिश होगी?मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी प्रमुख एम मोहपात्रा ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. उन्होंने बताया कि जनवरी में सेंट्रल इंडिया के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में शीतलहर की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ (13 जनवरी से 26 फरवरी) तक न्यूनतम तापमान समान्य से कम रहने की संभावना है, यानी की भीषण ठंड पड़ने वाली है. आईएमडी ने कहा, “सात मौसम संबंधी उपखंडों (पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख) वाले उत्तर भारत में जनवरी में मासिक वर्षा सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
देश के अधिकांश जगह गर्म रहेगा?मौसम विभाग ने आने वाले तीन महीने के तापमान का जो अनुमान जारी किया है, उसके हिसाब से देखें तो देश के आधिकांश हिस्सों में जनवरी, फरवरी और मार्च गर्म रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि जनवरी का औसत तापमान, खासकर दिन का तापमान, “उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत और दक्षिण प्रायद्वीप के मध्य भागों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में” सामान्य से अधिक (गर्म) रहने की संभावना है.
बर्फबारी के साथ बारिश भीमौसम विभाग ने दे फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम हिस्सों में लगातार बने दो पश्चिमी विक्षोभ मैदानी भागों में जनवरी में ठीक ठाक बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी होगी. वहीं, बारिश की वजह से उत्तर भारत में भयंकर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि शीतलहर वाले दिनों की संख्या भी सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है. 2024 का अंत 2001 के बाद सबसे अधिक बारिश वाले दिसंबर के साथ हुआ है.
Tags: Delhi Weather Alert, IMD alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 07:48 IST