द राइज’ से भी धांसू हैं ‘पुष्पा 2’ के ये वाइल्ड फायरिंग डायलॉग्स, जिनको सुनते ही बज रहीं सीटियां – हिंदी

01
नई दिल्ली. पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज हो गई है. फिल्म ने रिलीज के कुछ ही घंटों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म भी इस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाली है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ देखने के बाद से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म रिलीज हो गई है. फिल्म एक एड्रेनालाईन-पंपिंग राइड है, जो अल्लू अर्जुन को मेगा किंग बनाने वाली है. फिल्म की कहानी ही नहीं, गानों से लेकर डायलॉग ऐसे हैं कि आप खुद को तालियों के साथ सीटी मारने से रोक नहीं पाएंगे. सुकुमार के शानदार निर्देशन के तहत, फिल्म के दो पावरहाउस एक्टर्स अल्लू अर्जुन और फहद फासिल की शानदार डायलॉग डिलीवरी ने लोगों को सीट पर बैठने के लिए मजबूर किया है. टीजर के डायलॉग्स तो आपने सुने होंगे, लेकिन अब जरा फिल्म के वो वाइल्ड फायरिंग डायलॉग्स सुनिए, जिनको सुनने के बाद ये डायलॉग्स आपकी जुबा से हटने वाले नहीं हैं.