Rajasthan
बेहद खास है अमेरिकी वैरायटी का यह सेब, स्वाद ने लोगों को बनाया दीवाना
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन और उसके आस-पास से आने वाले इस सेब की सबसे बड़ी खासियत इसकी लांग लाइफ होती है. फल व्यापारियों के अनुसार यह सेब 10 से 15 दिनों तक खराब नहीं होता है. बगैर फ्रिज के बिना भी यह सेब 10-12 दिनों तक चल जाता है. अलवर में इसकी जबरदस्त डिमाड हो रही है. लोग खरीदकर चाव से खा रहे हैं.