Rajasthan

This dangerous creature was found at two different places in Kota, a black cobra snake was sitting inside the commode seat in the toilet and a 10 to 12 feet long giant python reached the first floor o

शक्ति सिंह/कोटा:- बारिश के मौसम में जंगल से निकलकर जहरीले जीव-जंतु रिहायशी इलाकों में बने मकानों, दुकानों, फैक्ट्रियों, अस्पतालों में पहुंच जाते हैं. एक ही दिन में दो अलग-अलग जगह निकले ब्लैक कोबरा सांप और इंडियन पाइथन इसके उदाहरण हैं. ब्लैक कोबरा सांप कोटा के रोड नंबर 6 इलाके में एक फैक्ट्री में टॉयलेट के अंदर कमोड में बैठा हुआ था. जैसे ही वर्कर अंदर पहुंचा, 6 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप को देखकर उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत सुपरवाइजर को बोलकर स्नेक कैचर को फैक्ट्री बुलाया, जिन्होंने थोड़ी देर की मसक्कत के बाद ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया.

यहां निकला 10 से 12 फीट लंबा अजगरकोटा के चंबल रिवर फ्रंट के पास मौजूद एक मकान में 10 से 12 फीट लंबा भारी भरकम अजगर घुस गया, जो मकान के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर बालकनी में गमलों के पीछे बैठा हुआ था. परिवार के सदस्य ने जैसे ही इस विशालकाय अजगर को देखा, तो वह डर गए और घर के सभी खिड़की दरवाजे बंद कर दिए. उन्होंने तुरंत स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को फोन किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया.

बारिश में रिहायशी इलाकों में ये जीव कर रहे प्रवेशगोविंद शर्मा ने Local 18 को बताया कि मानसूनी सीजन में जंगल से निकलकर यह रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. फैक्ट्री में टॉयलेट के अंदर कमोड सीट में ब्लैक कोबरा सांप बैठा हुआ था. वह तो अच्छा हुआ कि कर्मचारियों की नजर उस सांप पर पड़ गई. वहीं मकान में भी मकान मालिक ने भारी भरकम अजगर को देख लिया. इन दोनों का रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया और वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया. वह तो गनीमत रही कि किसी भी तरह की अनहोनी घटना नहीं हुई.

FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 16:44 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj