Rajasthan
टेस्ट में बेस्ट है करौली की ये फेमस डिश, पाकिस्तान से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक डिमांड, भूल नहीं पाएंगे स्वाद
05
मौला गजक भंडार के पप्पू भाई बताते हैं कि करौली में गजक का कारोबार 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. यहां की कुटेमा गजक जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, लंदन, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान तक जाती है. वह बताते हैं कि जिसके भी मुंह यह गजक लग जाती है, फिर वह इसे बार-बार मंगवाता है.