रेगिस्तान में मोती उगाकर यह किसान हुआ मालामाल, सालाना कमा रहा लाखों रुपए,पहली बार में हुआ था फेल

Last Updated:May 06, 2025, 11:43 IST
विनोद ने बताया कि वे राजस्थान में मोती की खेती करने वाले पहले किसान है. 2016 में उन्होंने मोती की खेती करना शुरू की थी. जिसमें पहली बार मे उन्हें भारी नुकसान हुआ था. उन्होंने हार नहीं मानी. आज वे खुद दूसरे किस…और पढ़ेंX
सालाना लाखों रुपए कमा रहे भारती
विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर से 17 किलोमीटर दूर बाय गांव में एक किसान रेत के धोरों में मोती की खेती कर रहा है. यह किसान उन्नत तकनीक का उपयोग कर यह खेती कर रहा है. इस उन्नत किसान का नाम है विनोद भारती, ये पिछले 9 साल से पर्ल फार्मिंग कर सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.
विनोद ने बताया कि वे राजस्थान में मोती की खेती करने वाले पहले किसान है. भारती ने बताया कि 2016 में उन्होंने मोती की खेती करना शुरू की थी. जिसमें पहली बार मे उन्हें भारी नुकसान हुआ था. उन्होंने हार नहीं मानी. आज वे खुद दूसरे किसानों को पर्ल फार्मिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. मोती को खेती में नवाचार के लिए इनको कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
ऐसे हुई शुरुआत विनोद भारती ने बताया कि ग्रेजुएशन करने के बाद कंप्यूटर का डिप्लोमा किया और बच्चों को पढ़ने लग गए लेकिन इससे घर का गुजारा निकलना भी मुश्किल हो रहा था. तभी किसी दोस्त ने उन्हें पर्ल फार्मिंग का आइडिया दिया. इसके बाद भारती ने पहली बार 500 सीप से मोती की खेती शुरू की थी, जिसमें 455 सीप मर गई और केवल 45 सीप ही मोती बनने लायक बने. इससे विनोद को बहुत नुकसान हुआ वे कर्जे में चले गए तब उनकी पत्नी और बेटी ने उनका खूब साथ दिया. मेहनत करने के बाद भी रिजल्ट अच्छा नहीं आया तो मोती वैज्ञानिकों की टीम से इसके बारे में बात की. तब उन्होंने मोती की खेती करने के सही तरीके के बारे में बताया. विनोद भारती ने बताया कि वे राजस्थान के पहले मोती उत्पादन किसान है. उन्होंने, ही राजस्थान में सबसे पहले मोती की खेती शुरू की थी.
सालाना लाखों रुपए कमा रहे भारती मोती पालक किसान भारती ने बताया कि अब वे इस खेती में पहले के मुकाबले अधिक उन्नत तकनीकों का उपयोग करते हैं. विनोद के पास अभी 2000 मोती है. उन्होंने बताया कि ग्रेडिंग करने के बाद इनमें से चार में से एक मोती अच्छी क्वालिटी के बचते हैं. बाकी मोती की अलग-अलग कीमत निर्धारित हो जाती है. साधारण से एक मोती की कीमत 400 से 1000 तक होती है. इसके अलावा अच्छी क्वालिटी वाले मोती की कीमत इससे भी अधिक होती है. भारती 2 लाख रुपए की कीमत वाला प्राकृतिक हार्ट शेप वाला मोती भी तैयार करते हैं. विनोद भारती ने बताया कि मोती की खेती कर एक साल में वे 15 लाख रुपए से अधिक की कमाई करते हैं.
मोती वाले बाबा के नाम से मशहूर है भारती विनोद भारती पूरे राजस्थान में मोती वाले बाबा के नाम से मशहूर है. इनके द्वारा राजस्थान में पर्ल फार्मिंग में किए गए नवाचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत ने भी इनका सम्मान किया है. इसके अलावा हाल ही में इन्हें राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा शेखावाटी भूषण सम्मान से भी नवाजा गया है. भारती ने बताया कि अब उनके मोती की डिमांड विदेश में भी होने लगी है. वे डिमांड के अनुसार हवाई जहाज से थाईलैंड, जापान, दुबई सहित अनेक देशों में मोती भेजते हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
homeagriculture
रेगिस्तान में मोती उगाकर यह किसान हुआ मालामाल, सालाना कमा रहा लाखों रुपए